इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, जानें वो 6 फैक्टर जो तय करेंगे शेयर मार्केट की दिशा

पिछले हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही नई ऊंचाई को छूने में कामयाब रहे। ऐसे में निवेशक अब ये जानना चाहते हैं कि इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी। वो कौन-से फैक्टर्स होंगे, जो बाजार की दिशा तय करेंगे।

Stock market prediction: पिछले हफ्ते शेयर बाजार ने ऑलटाइम हाई के नए रिकॉर्ड बनाए। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही नई ऊंचाई को छूने में कामयाब रहे। हालांकि, हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में थोड़ा सुस्ती नजर आई। ऐसे में निवेशक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं मार्केट में बजट से पहले कोई बड़ा करेक्शन तो नहीं आने वाला। जानते हैं, वो फैक्टर्स जो इस हफ्ते तय करेंगे बाजार की चाल।

1- FII फ्लो

Latest Videos

इस सप्ताह फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) की एक्टिविटीज पर बाजार की निगाहें रहेंगी। बता दें कि पिछले महीने FII ने कैश सेगमेंट में 14,704 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। जबकि, DII ने 20,796 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

2- ऑटो सेल्स के आंकड़े

बाजार की नजर 1 जुलाई को आने वाले जून के ऑटोमोबाइल सेल्स के आंकड़ों पर भी रहेगी। बता दें कि टू-व्हीलर्स और पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स में ग्रोथ की उम्मीद है। वहीं कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में बिक्री के आंकड़े फ्लैट रहने का अनुमान है।

3- घरेलू स्तर पर आर्थिक आंकड़े

जून के लिए मैन्युफैक्चरिंग PMI के फाइनल आंकड़े 1 जुलाई को जारी किए जाएंगे। वहीं जून के लिए HSBC सर्विसेज एंड कंपोजिट PMI के फाइनल आंकड़े 3 जुलाई को सामने आएंगे। इसके अलावा 28 जून को खत्म हुए हफ्ते के लिए फॉरेन एक्सचेंज के आंकड़े 5 जुलाई को आएंगे। इन सभी पर बाजार की नजरें बनी रहेंगी।

4- इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)

1 जुलाई से शुरू हो रहे हफ्ते में 2 नए IPO ओपन होने जा रहे हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में Emcure Pharma और बंसल वायर इंडस्ट्रीज का IPO 3 जुलाई को खुल रहा है। निवेशक इनमें 5 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे। इन आईपीओ पर भी बाजार और निवेशकों की नजर रहेगी।

5- फेडरल रिजर्व के चेयरमैन का भाषण

अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल 2 जुलाई को स्पीच देने वाले हैं। उनके इस भाषण पर भी शेयर बाजार की निगाहें रहेंगी।

6- ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

इसके अलावा अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े, S&P ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज PMI, JOLTs जॉब ओपनिंग एंड एग्जिट डेटा और मंथली फैक्ट्री ऑर्डर डेटा भी आने वाला है, जिस पर बाजार की नजरें रहेंगी।

ये भी देखें : 

मैं अगले हफ्ते से बेरोजगार..कोई काम हो तो बताना, जीत के बाद छलका राहुल द्रविड़ का दर्द

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस