PPF पर 7.1%, सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलता रहेगा 8.2% ब्याज, जुलाई-सितंबर तिमाही में लागू रहेंगी पुरानी ब्याज दरें

सरकार ने सभी लघु बचत योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, NSC और KVP की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए पुरानी ब्याज दरें लागू रहेंगी।

Small Saving Schemes New Interest Rates: वित्त मंत्रालय की ओर से 28 जून को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सरकार ने सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। यानी सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, NSC और KVP समेत सभी छोटी बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दरें लागू रहेंगी। बता दें कि इससे पहले वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए भी सभी स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% ब्याज

Latest Videos

2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% ब्याज दर लागू रहेगी। वहीं, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर पहले की तरह 7.1% की दर से ब्याज मिलेगा। बता दें कि सरकार हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की समीक्षा करती है और कई बार इनकी ब्याज दरों में बदलाव भी होता है। फिलहाल, सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीमों पर ब्याज दरें 4% से 8.2% के बीच हैं।

आखिरी बार कब बदली थीं स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें?

बता दें कि सरकार ने आखिरी बार 29 दिसंबर को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया था। तब सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में 0.20 प्रतिशत और 3 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर में 0.10 फीसदी का इजाफा किया था। इस दौरान अन्य स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों की पढ़ाई और शादी की चिंताओं को दूर करने के लिए शुरू की गई। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को लॉन्च किया था। इस स्कीम में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 250 रुपए सालाना, जबकि मैक्सिमम 1,50,000 रुपए तक है। SSY की मैच्योरिटी अवधि 21 साल है।

ये भी देखें : 

जियो-एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया रीचार्ज, जानें नए Rates

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh