किस कंपनी ने बनाया दिल्ली एयरपोर्ट, जानें कितना है कंपनी का मार्केट कैप

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट शुक्रवार यानी 28 जून को छत का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा तड़के पांच बजे हुआ। एयरपोर्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी GMR ग्रुप की अगुवाई वाला कंसोर्टियम है। 

Nitesh Uchbagle | Published : Jun 28, 2024 10:15 AM IST / Updated: Jun 28 2024, 04:41 PM IST

बिजनेस डेस्क. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट शुक्रवार यानी 28 जून को छत का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा तड़के पांच बजे हुआ। इस एयरपोर्ट का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) है। कंपनी ने कहा कि भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के ओल्ड डिपार्चर फोरकोर्ट की कैनौपी का एक हिस्सा टूट गया। रूफ शीट के साथ सपोर्ट बीम टूटकर टर्मिनल के पिक-अप एंड ड्रॉप एरिया में खड़ी गाड़ियों पर गिरा।

16 साल पहले बनी थी एयरपोर्ट की छत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के GMR ग्रुप की अगुवाई वाला कंसोर्टियम है। कंपनी ने एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत  साल 2008-09 में बनाई गई थी। GRM ने ये काम प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर्स को दिया था।

13 हजार करोड़ रुपए में बना था एयरपोर्ट

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने दिल्ली एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए 18 जनवरी 2008 में 8,975 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली थी। लेकिन इस प्रोजेक्ट में 12 हजार 857 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इसकी जानकारी कंपनी ने 20 जुलाई 2010 को दी थी। अब इसका और विकास किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टर्मिनल 1 से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू की जा सकती है। फिलहाल यहां से सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट्स ही ऑपरेट होती है। इसके अलावा दूसरे टर्मिनल पर भी काम किया जा रहा है। एयरपोर्ट का काम पूरा होने के बाद यहां पर 10 करोड़ पैसेंजर्स को हैंडल किया जा सकता है।

DIAL में जाने किसकी हिस्सेदारी

DIAL में GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड की 64%, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 26% और फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट सर्विस की 10% हिस्सेदारी है।  इस कंपनी का शेयर 96.40 रुपए का है। वहीं इसका मार्केट कैप 54401.97 करोड़ रुपए है। GMR दिल्ली के अलावा तीन एयरपोर्ट्स को ऑपरेट करती है, जिसमें हैदराबाद, गोवा और बीदर शामिल हैं। इसके अलावा ये कंपनी 2 विदेशी एयरपोर्ट को ऑपरेट करती है, जिसमें फिलीपींस और इंडोमेशइया है।

यह भी पढ़ें…

दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसे के कारण कई फ्लाइट कैंसिल, यात्री परेशान, फुल रिफंड की घोषणा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Hemant Soren मामले में ED ने को कैसे लगा जोर का झटका? किस मांग को High Court ने ठुकरा दी
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
करोड़ों रु. का नुकसान हो गया और तेजस्वी यादव दे रहे बधाई-ऐसा क्या हो गया...
Ladakh T–72 Tank Hadsa: अभ्यास के दौरान नदी में आ गया सैलाब और फिर...
India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट