ये चार कंपनियां दे रही शेयर होल्डर्स को बोनस, जल्द मिलेगें फ्री में शेयर

शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड ये चार कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स  को बोनस देने वाली हैं। ये कंपनियां बोनस में शेयर बांट रही है। इनमें स्टॉक ऑयल इंडिया, जीपीटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, वेर्टेजो एडवरटाइजिंग लिमिटेड और रेमेडियम लाइफ केयर लिमिटेड हैं।

Nitesh Uchbagle | Published : Jul 1, 2024 7:12 AM IST

बिजनेस डेस्क. इस हफ्ते शेयर बाजार में लिस्टेड चार कंपनियां अपने इन्वेस्टर्स को बोनस में शेयर बांट रही है। शेयर बाजार इस हफ्ते में ये कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेंड करेंगी। इन कंपनियों में PSU स्टॉक ऑयल इंडिया, जीपीटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, वेर्टेजो एडवरटाइजिंग लिमिटेड और रेमेडियम लाइफ केयर लिमिटेड शामिल हैं। आइए जानते इस कंपनियों की डिटेल्स।

रेमेडियम लाइफ केयर लिमिटेड

इस लिस्ट में पहला नाम रेमेडियम लाइफ केयर लिमिटेड का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच रुपए के फेस वैल्यू वाले तीन शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये बोनस जारी करने की तारीख 6 जुलाई यानी अगले शनिवार को बताया जाएगा। वहीं, 5 जुलाई को ही एक्स बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेंड करेगी। बीते हफ्ते बाजार इस कंपनी के शेयरों के भाव 60.13 रुपए पर थे।

वेर्टेजो एडवरटाइजिंग लिमिटेड

वेर्टेजो एडवरटाइजिंग लिमिटेड बोनस के तौर पर 1 शेयर देने वाली है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी 5 जुलाई यानी अगले शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट किया जाना है। बीते सप्ताह इस इसके शेयरों के भाव 726.50 रुपए थे।

जीपीटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड

जीपीटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड 3 जुलाई को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेंड करेगी। यह कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। वहीं, बीते सप्ताह कंपनी के शेयर 271.65 रुपए पर था।

ऑयल इंडिया लिमिटेड

यह कंपनी 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 2 जुलाई को तय किया गया है। आपको बता दें कि यह कंपनी चौथी बार बोनस शेयर दे रही है।

यह भी पढ़ें…

बेटे की शादी से पहले अंबानी की बल्ले-बल्ले, जानें हफ्तेभर में कितनी बढ़ी Reliance की वैल्यू

इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, जानें वो 6 फैक्टर जो तय करेंगे शेयर मार्केट की दिशा

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के जांबाजों का सम्मान, राष्ट्रपति ने 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र प्रदान किया
हाथरस वाले बाबा के खिलाफ एक्शन मुश्किल...ना तो FIR में नाम, ना ही कोई पुराना ममला!
Weather Update July में रफ्तार पकड़ेगा Monsoon, बिहार–दिल्ली–यूपी में IMD का अलर्ट
Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
AAP LIVE: Delhi में 5000 Teachers का Transfer | Delhi Govt