सार

2000 रुपए वाले गुलाबी नोटों को चलन से बाहर किए एक साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अब भी 7581 करोड़ रुपए मूल्य के नोट वापस नहीं आए हैं। इस बात की जानकारी खुद रिजर्व बैंक 

2000 Rupee Note Recovery: दो हजार रुपये वाले गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन रिजर्व बैंक के पास अब भी पूरे नोट नहीं लौटे हैं। RBI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 7581 करोड़ रुपए मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास मौजूद हैं। बता दें कि रिजर्व बैंक ने मई, 2023 में 2 हजार रुपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की थी।

RBI को अब तक वापस मिले 97.87% नोट

रिजर्व बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अब तक 2 हजार रुपये के 97.87 प्रतिशत नोट वापस मिल चुके हैं। हालांकि, अब भी 2.13% नोट सेंट्रल बैंक के पास नहीं पहुंचे हैं, जिनकी कुल वैल्यू 7,581 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले साल 19 मई को जब रिजर्व बैंक ने 2 हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था, तब 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2 हजार वाले नोट सर्कुलेशन में थे।

बाजार में कब आए थे 2000 रुपए वाले गुलाबी नोट?

बता दें कि 2 हजार रुपये के गुलाबी नोट पहली बार नवंबर, 2016 में नोटबंदी के दौरान बाजार में आए थे। तब सरकार ने 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर दिया था। इसे लाने का मकसद ये था कि उस समय बड़ी संख्या में कैश फ्लो बढ़ाने की जरूरत थी। हालांकि, बाद में पर्याप्त करेंसी होने के बाद RBI ने 2 हजार रुपये के बड़े नोट को वापस लेने का फैसला लिया था।

2 हजार के नोट को एक्सचेंज करने के लिए दिया समय

रिजर्व बैंक ने साफ कहा था कि 2 हजार रुपए के नोट बंद नहीं किए गए हैं, लेकिन इन्हें धीरे-धीरे चलन से बाहर किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को 2 हजार रुपये के नोट बदलने की सुविधा दी गई थी। RBI ने 22 मई से 2000 रुपये के नोटों को बदलने की प्रॉसेस शुरू की थी। लोगों को 7 अक्टूबर, 2023 तक अपने बैंक खातों में 2000 के नोट जमा कराने की सुविधा दी गई थी। इसके अलावा RBI के 19 रीजनल ऑफिसेज में भी नोटों को बदलने की सुविधा मिली थी।

ये भी देखें : 

685 रुपए का डिविडेंड दे रहा ये शेयर, जानें कब तक उठा सकते हैं फायदा