9 साल में मोदी सरकार ने 9.60 करोड़ सिलेंडर, 11.72 करोड़ शौचालय और 12.65 करोड़ घरों को दिया नल कनेक्शन

लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को करारा जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज और उपलब्धियों को भी गिनाया। 

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी हिस्सा लिया। अमित शाह ने कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष राजनीतिक उद्देश्य के कारण लाया है, जबकि जनता को मोदी सरकार पर पूरा विश्वास है। जनता को ये विश्वास है कि देश के 60 करोड़ ग़रीबों का भला किसी प्रधानमंत्री या सरकार ने किया है तो वो नरेंद्र मोदी की सरकार है। इसके साथ ही अमित शाह ने विपक्ष को जवाब देते हुए मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज और उपलब्धियों का भी जिक्र किया।

मोदी सरकार ने 9.60 करोड़ गरीब घरों में दिए सिलेंडर

Latest Videos

अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा- जब तक मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बने, तब तक इस देश की गरीब जनता की किस्मत में धुंए से भरा घर था। मोदी सरकार ने 9.60 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए और उनकी झोपड़ियों को धुएं से मुक्त कराने का काम किया।

9 साल में 11.72 करोड़ लोगों को मिला शौचालय

भारत में 11 करोड़ परिवार ऐसे थे, जिनके पास शौचालय नहीं था। इतनी तो कई देशों की आबादी भी नहीं है। इनका दर्द 55 सालों तक कांग्रेस सरकार ने कभी महसूस नहीं किया। जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो 9 साल के भीतर 11.72 करोड़ परिवारों को शौचालय देने का काम किया।

12.65 करोड़ घरों में पहुंचाया नल से जल

गृह मंत्री ने बताया कि देश में कई गरीब, पिछड़े, दलित और आदिवासी लोगों के घरों में पीने का शुद्ध पानी नहीं था। वो फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर थे, जिससे उनकी हड्डियां टेढ़ी हो रही थीं। मोदी सरकार ने 12.65 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाने का काम किया है।

देश के 14.5 करोड़ किसानों को बांटे 2.40 लाख करोड़

कांग्रेस सरकार अक्सर चुनावों में कहती है कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। 10 साल में आपने कितना कर्ज माफ किया, 70 हजार करोड़। लेकिन हम किसी का कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं करते हैं, बल्कि ऐसी व्यवस्था करते हैं कि उसे कर्ज ही न लेना पड़े। हमने देश के 14.5 करोड़ किसानों को 2.40 लाख करोड़ रुपए सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किया।

हमने रेवड़ियां नहीं बांटी, किसान को ऋणमुक्त किया

ये कोई रेवड़ी नहीं है। हमने किसानों को पैसा बांटने से पहले एक सर्वे किया, जिसमें देखा कि 2.5 एकड़ से कम जिसकी जोत है, उस किसान को बेसिक खेती यानी सिंचाई, बीज और खाद के लिए कितना खर्च आता है। सर्वे में पता चला कि इसका खर्च 6 हजार रुपए सालाना आता है। मोदी सरकार ऐसे किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपए ट्रांसफर कर रही है। मोदी सरकार ने किसानों को जीवनभर ऋणमुक्त करने का काम किया है।

देश के 50 करोड़ लोगों का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त

देश में करीब 50 करोड़ लोग ऐसे थे, जिन्हें हमेशा किसी न किसी बीमारी में ये डर बना रहता था कि इसका महंगा खर्च कैसे उठाएंगे। मोदी सरकार ने 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की योजना शुरू की।

जनधन योजना के जरिए खोले 49.65 करोड़ खाते

जब हमारी सरकार जनधन योजना लेकर आई तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसका मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा अकाउंट तो खोल दिए लेकिन खातों में क्या डाला। नीतीश बाबू हमने 49.65 करोड़ खाते खोले, जिसमें गरीबों के 2 लाख करोड़ रुपए गरीबों के जमा हैं। राज्य सरकार और केंद्र सरकार की 300 से ज्यादा योजनाओं का पैसा सीधे DBT के माध्यम से जनधन खाते में जमा होता है।

ये भी देखें : 

भारत सरकार डेवलप करेगी 'आत्मनिर्भर' वेब ब्राउजर, गूगल-मोजिला फायरफॉक्स को मिलेगी कड़ी टक्कर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh