कौन हैं आर त्यागराजन जिन्होंने 6 हजार करोड़ की संपत्ति कर दी दान, अपने पास रखीं सिर्फ ये 2 चीजें

Published : Aug 09, 2023, 08:31 PM IST
R Thyagarajan

सार

श्रीराम ग्रुप के फाउंडर आर त्यागराजन ने 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति दान कर दी है। त्यागराजन ने अपने लिए सिर्फ एक छोटा-सा घर और 5 हजार डॉलर (4 लाख रुपए) की कार को छोड़कर लगभग सारी संपत्ति अपने कर्मचारियों को दान कर दी है।

Shriram Group Founder Thyagarajan: श्रीराम ग्रुप के फाउंडर राममूर्ति त्यागराजन ने 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति दान कर दी है। त्यागराजन ने अपने लिए सिर्फ एक छोटा सा घर और 5 हजार डॉलर (4 लाख रुपए) की कार को छोड़कर लगभग सारी संपत्ति अपने कर्मचारियों को दान में दे दी है। 86 साल के त्यागराजन ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मैंने 750 मिलियन डॉलर (करीब 6,210 करोड़ रुपए) की संपत्ति दान कर दी है। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि ये संपत्ति कब दान की है।

मैं लोगों की जिंदगी से बुरा दौर खत्म करना चाहता हूं

ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में त्यागराजन ने कहा- मैं थोड़ा कम्युनिस्ट हूं, लेकिन मैं उन लोगों की जिंदगी से कुछ बुरा खत्म करना चाहता हूं, जो समस्याओं से जूझ रहे हैं। त्यागराजन ने ये भी कहा कि मैं फाइनेंस इंडस्ट्री में ये साबित करने के लिए आया हूं कि बिना क्रेडिट हिस्ट्री और रेगुलर इनकम वाले लोगों को भी लोन देना उतना रिस्की नहीं है, जितना कि समझा जाता है।

बिना क्रेडिट हिस्ट्री देखे लोन देता है श्रीराम ग्रुप

इतना ही नहीं, त्यागराजन ने कहा कि गरीबों को लोन देना समाजवाद का ही एक रूप है। हमारी कोशिश रहती है कि लोगों को सस्ते रेट पर लोन दिया जाए। त्यागराजन ने कहा कि हमारा ग्रुप लोन देते समय कभी भी ये नहीं देखता कि सामने वाले का क्रेडिट स्कोर क्या है?

कौन हैं आर त्यागराजन?

आर त्यागराजन श्रीराम ग्रुप के फाउंडर हैं। उनका जन्म 25 अगस्त, 1937 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने अप्रैल, 1974 में इस ग्रुप की नींव रखी थी। इसमें उनके साथ एवीएस राजा और टी. जयरामन भी थे। हालांकि, शुरुआत में ग्रुप ने बतौर चिटफंड काम शुरू किया था, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने लोन और इंश्योरेंस बिजनेस भी शुरू कर दिया। श्रीराम फाइनेंस भारत की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) में शामिल है, जो कई तरह के लोन देती है। इसके साथ ही कंपनी इंश्योरेंस सर्विस भी देती है। बता दें कि 2013 में भारत सरकार ने त्यागराजन को पद्मभूषण से सम्मानित किया है।

श्रीराम ग्रुप में 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी

बता दें कि श्रीराम ग्रुप में फिलहाल 1 लाख 8 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसकी सबसिडरी कंपनियों में श्रीराम फाइनेंस, श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस, श्रीराम जनरल इंश्योरेंस, श्रीराम इनसाइट, श्रीराम फॉर्च्यून, श्रीराम एएमसी, श्रीराम वेल्थ और श्रीराम प्रॉपर्टीज शामिल हैं।

(फोटो क्रेडिट : Prashanth Vishwanathan/Bloomberg)

ये भी देखें : 

PM किसान सम्मान निधि योजना: भारत सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.60 लाख करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें