
How to Save 5 Crore With SIP : अगर आप सोच रहे हैं कि कैसे जल्दी और स्मार्ट तरीके से 5 करोड़ रुपए तक जमा करें, तो म्यूचुअल फंड में SIP (Systematic Investment Plan) आपके लिए सबसे सबसे सही ऑप्शन हो सकता है। लॉन्ग टर्म में एसआईपी निवेश करने से आपका पैसा तेजी से बढ़ता है, खासकर अगर आप इक्विटी फंड्स (Equity Funds) में इन्वेस्ट करें। लेकिन सिर्फ एसआईपी करने से काम नहीं चलेगा। सही स्ट्रैटजी और थोड़ी स्मार्ट प्लानिंग से आप अपना गोल जल्दी पा सकते हैं। आइए जानते हैं जोरदार ट्रिक...
अगर आप जल्दी से 5 करोड़ रुपए बनाना चाहते हैं, तो स्टेप अप एसआईपी बेहतरीन तरीका हो सकता है। यह एक ऐसा निवेश प्लान है जिसमें आप समय-समय पर अपने SIP अमाउंट को बढ़ाते रहते हैं। इसका फायदा यह है कि आपका निवेश तेजी से बढ़ता है, कंपाउंडिंग का पूरा लाभ मिलता है, मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम में बड़ा इजाफा होता है यानी छोटे-छोटे बढ़ते निवेश से लॉन्ग टर्म में आपका कॉर्पस बहुत बड़ा बन सकता है।
इसे भी पढ़ें- SIP Myths vs Reality: क्या 1 एसआईपी मिस होने से Mutual Fund बंद हो जाता है?
अगर आपका गोल 5 करोड़ रुपए है, तो स्टेपअप यानी टॉप-अप SIP सबसे सही कदम है। इसमें हर साल आप अपनी इनकम के हिसाब से SIP अमाउंट बढ़ाते हैं। जैसे शुरुआती मंथली SIP 25,000 रुपए है और हर साल इसमें 10% का इजाफा करते हैं। अगर अनुमानित रिटर्न 12% है तो एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, 20 साल में कुल इन्वेस्टमेंट 1.72 करोड़ रुपए हो सकता है और टोटल कॉर्पस 4.97 करोड़ यानी करीब 5 करोड़ तक पहुंच सकता है।
अगर आप स्टेपअप एसआईपी के बिना इतनी ही निवेश करते हैं तो 20 साल में आपका कुल निवेश 60 लाख रुपए हो सकता है और आपका संभावित कॉर्पस 2.3 करोड़ रुपए (SIP कैलकुलेटर के हिसाब से) हो सकता है। मतलब साफ है कि इस तरीके से SIP अपनाने से आपका कॉर्पस लगभग दोगुना हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- 10 साल में कैसे बनेगा 25 लाख का फंड? हर महीने करनी होगी कितने की SIP
एक्सपर्ट्स के अनुसार, मार्केट के उतार-चढ़ाव पर घबराएं नहीं। म्यूचुअल फंड में निवेश के दौरान बाजार में गिरावट या उतार-चढ़ाव सामान्य है। बिना सलाह के SIP बंद न करें, बिना सलाह यूनिट न बेचें। बाजार में गिरावट का फायदा उठाएं। कम दाम पर ज्यादा यूनिट खरीदें, जिससे लॉन्ग टर्म में रिटर्न बढ़ता है।
अगर म्यूचुअल फंड से डिविडेंड मिलता है या आपको बोनस, इंसेंटिव या गिफ्ट मिलता है, तो उसे भी SIP में जोड़ दें। इससे आपका कॉर्पस तेजी से बढ़ेगा, कंपाउंडिंग का फायदा बढ़ेगा और आप समय से पहले ही लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी देने के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड और SIP में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या सेबी रजिस्टर्ड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।