आधार कार्ड असली है या नकली? इस ट्रिक से पलक झपकते ही पकड़ें

Published : Sep 03, 2025, 06:26 PM IST
Aadhaar Card

सार

Fake Aadhaar Check: अगर आप जानना चाहते हैं कि कोई आधार कार्ड असली है या नकली, तो अब मिनटों में घर बैठे इसका पता लगाया जा सकता है। UIDAI की वेबसाइट और mAadhaar ऐप की मदद से आप आधार नंबर या QR कोड से वैरिफिकेशन कर सकते हैं। 

Aadhaar Card Real or Fake: सोचिए, आपके सामने कोई नया किरायेदार आया हो और आप जानना चाहें कि उसका आधार कार्ड असली है या नकली, तो आप क्या करेंगे? शायद आपको इसका सही तरीका न पता हो, लेकिन टेंशन की कोई बात नहीं है। आज हम आपको ऐसे सिंपल और फ्री ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना किसी झंझट घर बैठे-बैठे मिनटों में पता लगा सकते हैं कि आधार सही है या नहीं। आइए जानते हैं...

आधार कार्ड चेक करना क्यों जरूरी है

आधार कार्ड आज भारत में पहचान का सबसे भरोसेमंद डॉक्यूमेंट बन चुका है। बैंक से लेकर सरकारी सर्विस तक, हर जगह आधार नंबर जरूरी है। ऐसे में जब बात फर्जी आधार की हो, तो इसे नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है। फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल पैसों से जुड़ी धोखाधड़ी, पहचान चोरी और कई अन्य अपराधों में किया जा सकता है। इसलिए आधार का वैरिफिकेशन बहुत जरूरी हो जाता है।

आधार कार्ड कैसे वेरिफाई करें?

1. वेबसाइट से

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • 'My Aadhaar' सेक्शन में जाएं और 'Verify Aadhaar Number' पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें और वैरिफाई बटन दबाएं।
  • अगले पेज पर आपको आधार नंबर का एक्टिवेट-डिएक्टिवेट स्टेटस दिखाई देगा।
  • इस स्टेटस से आप तुरंत जान सकते हैं कि आधार असली है या फर्जी।

2. mAadhaar ऐप से वेरिफिकेशन

आधार वेरिफाई: वेबसाइट की तरह आधार संख्या डालकर वैरिफाई करें।

QR कोड स्कैन: आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड को स्कैन करके असली-नकली का पता लगा सकते हैं।

आधार कार्ड सेफ्टी टिप्स

आधार कार्ड का सिर्फ वेरिफिकेशन ही काफी नहीं है, इससे जुड़ी सेफ्टी का ध्यान रखना भी जरूरी है। किसी को अपना आधार नंबर या OTP कभी भी शेयर न करें, चाहे वह बैंक या कोई एजेंसी ही क्यों न कहे। आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी को सुरक्षित रखें और जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करें। अगर मोबाइल या ईमेल पर किसी अननोन सोर्स से आधार से जुड़ा लिंक आए, तो उस पर क्लिक न करें। इन छोटे-छोटे काम से आप आधार से जुड़े फर्जीवाड़े से बच सकते हैं।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें