
Highway Infrastructure IPO Allotment Status Check Online : भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मैनेजमेंट कंपनी हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ इन्वेस्टर्स के बीच जबरदस्त चर्चा में रहा। 5 से 7 अगस्त तक खुले इस पब्लिक इश्यू को इन्वेस्टर्स ने हाथों-हाथ लिया। अब सबकी नजरें आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस पर टिकी हैं, जो कि आज 8 अगस्त 2025 को जारी हो सकता है. इस आईपीओ में निवेश करने वाले लाखों निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं? अगर आपने भी इस इश्यू में बोली लगाई थी, तो इस आर्टिकल में जानिए कैसे अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं...
ओपनिंग डेट- 5 अगस्त 2025
क्लोजिंग डेट- 7 अगस्त 2025
अलॉटमेंट डेट- 8 अगस्त 2025
शेयर क्रेडिट और रिफंड- 11 अगस्त 2025
लिस्टिंग डेट- 12 अगस्त 2025
टोटल इश्यू साइज- 130 करोड़ रुपए
फ्रेश इश्यू- 97.52 करोड़ रुपए (1.39 करोड़ शेयर)
OFS- 32.48 करोड़ रुपए (46.4 लाख शेयर)
प्राइस बैंड- 65-70 रुपए प्रति शेयर
लीड मैनेजर- पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड
रजिस्ट्रार- बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
रिटेल इन्वेस्टर्स- 155.58 गुना
NII (Non-Institutional Investors)- 447.32 गुना
QIB (Qualified Institutional Buyers)- 420.57 गुना
कुल- 300.61 गुना
आईपीओ के अनलिस्टेड मार्केट में भी गर्मी देखने को मिल रही है। इस आईपीओ का जीएमपी आज 36 रुपए प्रति शेयर है, जो संकेत देता है कि लिस्टिंग के समय शेयर की कीमत (Highway Infrastructure Share Price) 106 रुपए तक हो सकती है, यानी करीब 51.43% प्रीमियम मिल सकता है।
BSE से
NSE से
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।