
Pakistan Dry Fruits Price vs India : अगर आप सोचते हैं कि पाकिस्तान में सिर्फ पेट्रोल-डीजल या टमाटर-प्याज ही महंगे होते हैं, तो जनाब, जरा वहां की ड्राईफ्रूट मंडियों की सैर कर आइए। 100 रुपए में 4 बादाम (Almonds), 50 में सिर्फ एक अखरोट (Walnut) और मूंगफली (Peanuts) 1,200 रुपए किलो। जी हां, ये कोई मजाक नहीं है। पड़ोसी मुल्क में ड्राईफ्रूट्स के दाम सुनकर आपका भी सिर चकरा जाएगा। वहीं भारत की बात करें तो यहां मूंगफली से लेकर बादाम तक आम आदमी की पहुंच में हैं। तो चलिए जानते हैं पाकिस्तान में कौन से नट्स कितने महंगे हैं?
पाकिस्तान की एक वायरल फेसबुक वीडियो में एक रिपोर्टर दुकानदार से पूछती है, 'भाई मूंगफली कितने की है?' जवाब आता है-'800, 1,000, 1,200 रुपए किलो।' एक लड़का बताता है कि उसने 100 रुपए दिए, बदले में 4 बादाम मिले। वहीं, दूसरे ने कहा, '50 रुपए में सिर्फ 1 अखरोट खरीदा है।' अब आप खुद ही ये वीडियो देख लीजिए...
| ड्राईफ्रूट | पाकिस्तान में कीमत (1kg) | भारत में कीमत (1kg) |
|---|---|---|
| मूंगफली | 880 रुपए से 1,200 रुपए | 60 रुपए से 80 रुपए |
| बादाम | 4,299 रुपए | 900 रुपए से 1,100 रुपए |
| अखरोट | 999 रुपए से 3,559 रुपए | 900 रुपए से 1,300 रुपए |
सोर्स: daraz.pk, leyjao.pk और भारत के प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स (7 अगस्त 2025)
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में टोयोटा लैंड क्रूजर की कीमत सिर्फ 17653 रु., टैक्स बचाने के लिए हुआ गजब खेल
पाकिस्तान की इस हालत को देखकर तो यही लगता है कि वहां महंगाई ऐसी कि चार बादाम भी किसी को देना रॉयल गिफ्ट से कम नहीं है। जबकि भारत के बाजार में आप 100 रुपए में आराम से चबा-चबाकर बादाम खा सकते हैं और यहां मूंगफली तो मटर जैसी खाई जाती है।
इसे भी पढ़ें- Oppo-Vivo नहीं ये है पाकिस्तान का No.1 स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग भी इससे पीछे !
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा गया है। हमारा उद्देश्य किसी देश, समुदाय या व्यक्ति का मजाक उड़ाना या अपमान करना नहीं है। सारी कीमतें सोशल मीडिया सोर्सेस और सार्वजनिक वेबसाइटों (जैसे daraz.pk, leyjao.pk और अन्य) से ली गई हैं। इसका मकसद सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है।