
1 Lakh Saving Tips for Beginners : क्या आप पहली बार सेविंग शुरू करने जा रहे हैं और सोच रहे हैं 'जल्दी से 1 लाख रुपए कैसे सेव करूं?' तो आप अकेले नहीं हैं। देश में करोड़ों युवा हर महीने कुछ न कुछ सेव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह सोचकर पीछे हट जाते हैं कि उनकी इनकम कम है, खर्च ज्यादा है तो सेविंग कहां से होगी? लेकिन अगर आप स्मार्ट प्लानिंग, थोड़ा डिसिप्लिन और सही गाइडेंस से चलें तो चाहे आपकी सैलरी 15-20 हजार ही क्यों न हो जल्दी ही 1 लाख रुपए तक पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं इसका सबसे बेस्ट तरीका...
सबसे पहले अपनी सोच बदलें
एक्सपर्ट्स का कहना है कि, अगर आप सेविंग की शुरुआत कर रहे हैं तो सबसे पहले अपनी सोच को बदलें, क्योंकि सेविंग कोई ऑप्शन नहीं बल्कि जरूरत है। बहुत से लोग यह मानते हैं कि सेविंग की शुरुआत तब होगी जब इनकम ज्यादा होगी। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि सेविंग की हैबिट इनकम से नहीं, माइंडसेट से बनती है।
इसे भी पढ़ें- SIP Myths vs Reality: क्या 1 एसआईपी मिस होने से Mutual Fund बंद हो जाता है?
इनकम और खर्चों का पूरा हिसाब रखें
आप अपनी मंथली इनकम और हर छोटे-बड़े खर्च की लिस्ट बना लें। कहां-कहां पैसे खर्च हो रहे हैं, जैसे- रेंट, खाना, आना-जाना, OTT सब्सक्रिप्शन या शॉपिंग, हर छोटी-बड़ी डिटेल्स लिख लें। फिर देखें कहां-कहां फिजूलखर्ची हो रही है। आज से ही अपने खर्चों को ट्रैक करना शुरू करें। आप चाहें तो मोबाइल ऐप या डायरी का यूज कर सकते हैं।
50-30-20 सेविंग फॉर्मूला अपनाएं
बेस्ट सेविंग स्ट्रक्चर के लिए 50-30-20 रूल अपनाएं। इनकम का 50% जरूरी खर्च जैसे रेंट, बिल्स, फूड, 30% लाइफस्टाइल खर्च जैसे शॉपिंग, OTT, बाहर खाना, 20% सेविंग और इन्वेस्टमेंट। यानी अगर सैलरी 20,000 रुपए है तो कम से कम 4,000 रुपए की सेविंग जरूरी है।
ऑटोमैटिक सेविंग सेट करें
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जो पैसा सामने होता है, वही सबसे जल्दी खर्च होता है। इसलिए जैसे ही सैलरी आए, सबसे पहले सेविंग अलग कर लें। इसके लिए एक अलग सेविंग अकाउंट बनाएं और उसमें ऑटो-डेबिट या स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सेट कर दें, ताकि हर महीने तय रकम सीधा उस खाते में चला जाए।
SIP और RD से सेविंग को बढ़ाएं
सिर्फ सेविंग नहीं, स्मार्ट इनवेस्टमेंट भी जरूरी है। SIP (Systematic Investment Plan) में हर महीने 500 रुपए से शुरुआत करें। 12 महीने में 6,000 रुपए और रिटर्न मिलाकर ज्यादा सेविंग होगी। आरडी (Recurring Deposit) बैंक में फिक्स डिपॉजिट की तरह होता है। इसमें रेट ऑफ इंटरेस्ट भी अच्छा मिलता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं, 'SIP और RD दोनों चलाएं। इससे 1 लाख का गोल जल्दी अचीव होगा।'
EMI और उधारी से बचें
अगर आप हर महीने EMI या दोस्तों से उधारी चुका रहे हैं, तो सेविंग मुश्किल होगी। इसलिए जरूरी हो तभी लोन लें, पहले से लिए लोन का प्रीपेमेंट करें, क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल चुकाएं और मिनिमम पेमेंट से बचें।
बोनस इनकम से सेविंग करें
सिर्फ सैलरी से नहीं, एक्स्ट्रा इनकम भी सेविंग में लगाएं। बोनस, इनसेंटिव, बर्थडे गिफ्ट में मिले पैसे, फ्रीलांस या साइड इनकम को खर्च करने की बजाय, सेविंग में डालें। इससे आपका गोल जल्दी पूरा हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- ULIP में ऐसा क्या है, जो SIP और LIC में नहीं? जानें इस प्लान के फायदे और रिस्क
एक्सपर्ट्स कहते हैं, शुरुआत में रिस्क लेने की जरूरत नहीं है। SIP, RD के अलावा PPF (Public Provident Fund) में पैसा डाल सकते हैं। अगर हर महीने 1,000 रुपए की सेविंग भी कर रहे हैं तो साल में 12,000 रुपए जमा हो जाएंगे, इस तरह ब्याज मिलाकर 5 साल में आपके पहले 1 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। ये टैक्स फ्री रिटर्न है। आप चाहें तो डिजिटल गोल्ड में 100 रुपए से भी शुरुआत कर सकते हैं। इसमें गोल्ड के रेट बढ़ने पर फायदा होगा।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी और अवेयरनेस के लिए है। निवेश, सेविंग या टैक्स से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।