CIBIL Score खराब है? फिर भी पा सकते हैं क्रेडिट कार्ड, जानें कैसे

Published : Aug 07, 2025, 01:14 PM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 03:34 PM IST
Credit Card in Low Credit Score

सार

Credit Card in Low Credit Score: क्रेडिट स्कोर खराब है? परेशान न हों। क्रेडिट कार्ड पाने के कई स्मार्ट तरीके हैं। इस आर्टिकल में जानिए कैसे कम क्रेडिट स्कोर या जीरो सिबिल पर कार्ड पा सकते हैं? CIBIL स्कोर अच्छा बनाने का सबसे सिंपल तरीका क्या है?

DID YOU KNOW ?
पहला क्रेडिट कार्ड कब बना
पहला क्रेडिट कार्ड अमेरिकी बिजनेसमैन फ्रैंक मैकनामारा ने 1950 में बनाया, जिसका नाम डायनर्स क्लब कार्ड था। भारत में क्रेडिट कार्ड 1980 में आया।

Credit Card without Good CIBIL Score : क्या आपका क्रेडिट स्कोर कम या खराब है? या आपने पहले कभी लोन या कार्ड यूज ही नहीं किया, जिससे स्कोर बना ही नहीं? अगर हां तो ऐसे में क्रेडिट कार्ड मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज क्रेडिट कार्ड एक जरूरत बन गया है। ऑनलाइन शॉपिंग हो या इमरजेंसी में खर्च हर जगह क्रेडिट कार्ड काम आता है। लेकिन जब स्कोर अच्छा ना हो, तो बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनियां एप्लिकेशन रिजेक्ट कर देती हैं। ऐसे में सवाल उठता है, कम स्कोर में क्रेडिट कार्ड कैसे पाएं? इस आर्टिकल में जानिए बैड या जीरो क्रेडिट स्कोर में कार्ड कैसे मिलेगा, कौन से कार्ड ऐसे यूजर्स के लिए सही होते हैं, किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी और अपना स्कोर कैसे सुधार सकते हैं?

क्रेडिट स्कोर क्या होता है? (What is a Credit Score)

क्रेडिट स्कोर एक 3 डिजिट नंबर होता है, जो आपकी लोन चुकाने की कैपसिटी को दिखाता है। इसे सिबिल, एक्सपीरियन (Experian), Equifax जैसी एजेंसियां बनाती हैं। इसमें 300 से 900 स्कोर रेंज होता है। 750 से ज्यादा का स्कोर अच्छा माना जाता है और 600 से कम कमजोर या खराब स्कोर माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- कैश मशीन बन जाएगा आपका क्रेडिट कार्ड! Hidden फीचर जो सिर्फ 5% लोग जानते हैं

कम सिबिल स्कोर में क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा?

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लें

अगर आपका स्कोर कम है तो सबसे आसान तरीका सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) है। ये कार्ड आपको बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बदले दिया जाता है। कार्ड लिमिट आपकी FD अमाउंट पर बेस्ड होती है। समय पर पेमेंट करने पर स्कोर भी सुधरता है।

कम इनकम या नो क्रेडिट हिस्ट्री वाले कार्ड चुनें

कुछ बैंकों के कार्ड ऐसे हैं, जो नए यूजर्स या कम इनकम वालों के लिए बनाए गए हैं। इनमें अप्रूवल के लिए स्कोर की बहुत ज्यादा कठिन नियम नहीं होते हैं। इनमें Amazon Pay ICICI Credit Card और Airtel Axis Bank Card जैसे कार्ड्स शामिल हैं।

किसी फैमिली मेंबर का ऐड-ऑन कार्ड लें

अगर आपके घर में किसी के पास क्रेडिट कार्ड है, तो वो आपको ऐड-ऑन कार्ड (Supplementary Card) दे सकते हैं। इससे भी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बिल्ड होती है। सिबिल या क्रेडिट स्कोर कम होने पर ये अच्छा ऑप्शन होता है।

इसे भी पढ़ें- Credit Card : बर्बाद कर देगा क्रेडिट कार्ड! ये 5 लोग तो भूलकर भी न लें

सिबिल स्कोर सुधारना क्यों जरूरी है?

  • आसानी से लोन मिलेगा।
  • कम ब्याज पर लोन अप्रूवल मिल सकता है।
  • कार्ड लिमिट ज्यादा होगी।
  • घर, कार या बिजनेस लोन लेने में आसानी होती है।

क्रेडिट स्कोर कैसे सुधारें? (How to Improve Credit Score)

  • बिल और क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स टाइम पर करें, कोई भी पेमेंट मिस न करें।
  • कार्ड का इस्तेमाल 30% से ज्यादा ना करें, पुराना ड्यू क्लियर करें।
  • पुराने लोन या कार्ड क्लोज करने से पहले सोचें।
  • एक साथ कई क्रेडिट एप्लिकेशन ना डालें।

क्रेडिट स्कोर इंप्रूव करने को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

एक्सपर्ट्स का कहना है, 'अगर आप जल्दी से क्रेडिट स्कोर सुधारना चाहते हैं तो सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है। इससे आप खर्च भी कर सकते हैं और क्रेडिट हिस्ट्री भी बना सकते हैं।'

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

आधार कार्ड

पैन कार्ड

एड्रेस प्रूफ

इनकम प्रूफ जैसे सैलरी स्लिप, ITR

सिक्योर्ड कार्ड के लिए FD स्लिप

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार