JSW Cement IPO : GMP गिरा, लिस्टिंग गेन का क्या होगा? जानिए हर डिटेल्स

Published : Aug 07, 2025, 10:09 AM IST
Anthem bioscinences ipo

सार

JSW Cement IPO Latest News: जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने 3,600 करोड़ रुपए के IPO के साथ पब्लिक इश्यू लॉन्च किया है। प्राइस बैंड 139-147 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों की नजर सब्सक्रिप्शन स्टेटस और ग्रे मार्केट सेंटिमेंट्स पर है। जानिए डिटेल्स...

JSW Cement IPO Details : जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ की मोस्ट अवेटेड शुरुआत आज, 7 अगस्त 2025 से हो गई है। 3,600 करोड़ रुपए के इस मेगा इश्यू की चर्चा न सिर्फ मार्केट एक्सपर्ट्स बल्कि रिटेल इन्वेस्टर्स के बीच भी जोरों पर है। आइए जानते हैं इस IPO का प्राइस बैंड क्या है, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) क्या चल रहा है, सब्सक्रिप्शन स्टेटस क्या कहता है?

JSW Cement IPO की डिटेल्स क्या है?

ओपनिंग डेट- 7 अगस्त 2025

क्लोजिंग डेट- 11 अगस्त 2025

इश्यू साइज- 3,600 करोड़ रुपए

प्राइस बैंड- 139-147 रुपए प्रति शेयर

फेस वैल्यू- 10 रुपए प्रति शेयर

मिनिमम लॉट साइज- 100 शेयर

लिस्टिंग एक्सचेंज- BSE और NSE

लिस्टिंग डेट- 16 अगस्त 2025 संभावित

इसे भी पढ़ें- NSDL Share Price Today: 10% प्रीमियम पर शानदार एंट्री, अब क्या करें निवेशक?

JSW Cement IPO का GMP क्या है?

आज यानी 7 अगस्त को जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ का जीएमपी 6 रुपए है। यानी IPO का शेयर ग्रे मार्केट में 147 रुपए के इश्यू प्राइस पर 6 रुपए के प्रीमियम के साथ 153 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में जीएमपी 19 रुपए से गिरकर 6 रुपए तक आ चुका है, जो बाजार की मिलीजुली प्रतिक्रिया को दिखाता है।

JSW Cement IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस क्या है? (पहले दिन सुबह 11 बजे तक)

रिटेल इंडिविजुअल- 0.42 गुना

QIB (एंकर)- 0.18 गुना

NII-HNI- 0.31 गुना

कुल- 0.32 गुना

फाइनल स्टेटस- आंकड़े दिन में बदल सकते हैं। पूरा सब्सक्रिप्शन स्टेटस शाम 5 बजे अपडेट होगा।

इसे भी पढ़ें- JioBlackRock NFO: सिर्फ ₹100 में 5 पावरफुल इंडेक्स फंड्स में निवेश का मौका, देखें लिस्ट

JSW सीमेंट IPO ब्रेकअप कैसा है?

नया इश्यू (Fresh Issue)- 1,600 करोड़ रुपए

OFS (Offer for Sale)- 2,000 करोड़ रुपए

OFS में हिस्सेदारी बेचने वाले शेयर होल्डर्स कौन हैं?

अपोलो मैनेजमेंट (एपी एशिया ऑपर्चुनिस्टिक होल्डिंग्स)

सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग लिमिटेड

SBI (भारतीय स्टेट बैंक)

JSW Cement IPO फंड का इस्तेमाल कहां होगा?

जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से 3 कामों में होगा। 800 करोड़ रुपए नागौर (राजस्थान) में नई इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट, 520 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने में और बाकी कॉर्पोरेट खर्च और वर्किंग कैपिटल में होगा।

JSW Cement के एंकर इन्वेस्टर्स कौन हैं?

IPO से एक दिन पहले, कंपनी ने ₹1,080 करोड़ एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए। इनमें इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स नोमुरा, सिंगापुर गवर्नमेंट, अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, मॉर्गन स्टेनली इंवेस्टमेंट फंड, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) और कुवैत इंवेस्टमेंट अथॉरिटी शामिल हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों में SBI म्यूचुअल फंड, टाटा MF, निप्पॉन इंडिया MF, आदित्य बिड़ला सन लाइफ MF, मोतीलाल ओसवाल MF और SBI लाइफ इंश्योरेंस है। कुल 52 संस्थागत निवेशकों को 7.34 करोड़ शेयर 147 रुपए प्रति शेयर पर अलॉट किए गए।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार