
How to Download Form 16 Online : इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं? अगर आप सैलरीड एम्प्लॉई हैं, तो फॉर्म 16 आपके लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है। यह न सिर्फ आपकी सैलरी और TDS (Tax Deducted at Source) की डिटेल्स देता है, बल्कि ITR फाइलिंग को आसान भी बनाता है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं फॉर्म 16 क्या है, इसके पार्ट A और B में क्या-क्या होता है, इसे ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें, पासवर्ड कैसे खोलें और यह क्यों जरूरी है?
फॉर्म 16 एक TDS सर्टिफिकेट है, जिसे हर साल एम्प्लॉयर यानी कंपनी अपने कर्मचारियों को देता है। इसमें आपकी सैलरी से कटे हुए टैक्स (TDS), डिडक्शन और कुल इनक की डिटेल्स होता है। यह डॉक्यूमेंट इनकम टैक्स एक्ट की धारा 203 के तहत जारी किया जाता है। मतलब फॉर्म 16 आपके टैक्स और इनकम का ऑफिशियल सबूत है।
इसे भी पढ़ें- मृत व्यक्ति का ITR कैसे फाइल करें? जानिए आसान स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस
फॉर्म 16 के दो पार्ट A और B होते हैं। पार्ट A में एम्प्लॉयर और एम्प्लॉई के नाम, PAN, TAN और क्वार्टरवाइज टीडीएस की जानकारी होती है। पार्ट B में सैलरी, भत्ते, डिडक्शन (80C और 80D) और टैक्स की जिम्मेदारियों की एक-एक डिटेल होती है। अगर साल के बीच में किसी ने जॉब बदल दी है, तो हर एम्प्लॉयर यानी कंपनी से अलग-अलग फॉर्म 16 लेना होगा।
अगर आपकी इनकम टैक्सेबल है और उस पर टीडीएस डिडक्ट हुआ है, तो एम्प्लॉयर को फॉर्म 16 देना लाजमी है। अगर टीडीएस डिडक्ट नहीं हुआ, तब भी कई कंपनियां यह डॉक्यूमेंट देती हैं, ताकि एम्प्लॉई को इनकम और डिडक्शन की क्लियर रिपोर्ट मिल सके।
इसे भी पढ़ें- PAN-Aadhaar मिसमैच है? ITR फाइल करने से पहले ऐसे नाम और DOB सुधारें
अक्सर फॉर्म 16 पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होता है। इसे खोलने के लिए आप कुछ कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकते हैं, जैसे- PAN (लोअरकेस) और डेट ऑफ बर्थ (DDMMYYYY), सिर्फ PAN (लोअरकेस या अपरकेस), सिर्फ DOB (DDMMYYYY)।
पार्ट A
पार्ट B