Patel Retail IPO Today: 21 अगस्त तक अप्लाई करने का मौका, जानें कैसा है रिस्पॉन्स?

Published : Aug 19, 2025, 10:17 AM ISTUpdated : Aug 19, 2025, 10:30 AM IST
IPO Details

सार

Patel Retail IPO: पटेल रिटेल आईपीओ आज से ओपन हो गया है। 21 अगस्त तक निवेशक इसमें अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी ने प्राइस बैंड 237-255 रुपए तय किया है और IPO ओपनिंग से पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स से 43 करोड़ जुटाए हैं।

Patel Retail IPO GMP : महाराष्ट्र बेस्ड सुपरमार्केट चेन पटेल रिटेल आईपीओ आज 19 अगस्त, 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 21 अगस्त तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने अपने पब्लिक ऑफरिंग का प्राइस बैंड 237 से 255 रुपए प्रति शेयर तय किया है। हर शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए है। इस ऑफर से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 43 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाए, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ गया है। आइए जानते हैं इस आईपीओ की डिटेल्स और पहले दिन की जीएमपी...

Patel Retail IPO: सबस्क्रिप्शन डेट और प्राइस बैंड

ओपनिंग डेट: 19 अगस्त 2025

क्लोजिंग डेट: 21 अगस्त 2025

प्राइस बैंड: 237-255 रुपए प्रति शेयर

फेस वैल्यू: 10 रुपए प्रति शेयर

इसे भी पढ़ें- BlueStone Jewellery IPO Share Price: शेयर BSE-NSE पर लिस्ट, मुनाफा या निराशा?

Patel Retail IPO: एंकर इन्वेस्टर्स डिटेल्स

IPO ओपनिंग से पहले ही पटेल रिटेल ने सोमवार 18 अगस्त 2025 को एंकर इन्वेस्टर्स से 43 करोड़ रुपए जुटाए। कंपनी ने 255 रुपए प्रति शेयर की दर से 17,04,388 इक्विटी शेयर अलॉट किए। इसके प्रमुख एंकर इन्वेस्टर्स में चाणक्य ऑपर्च्युनिटीज फंड, बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स, मेबैंक सिक्योरिटीज, बीकन स्टोन कैपिटल, सेंट कैपिटल फंड और पाइन ओक ग्लोबल फंड शामिल हैं। इन बड़े संस्थागत निवेशकों की एंट्री से बाजार में पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।

Patel Retail IPO GMP कितना है?

पटेल रिटेल के शेयर ग्रे मार्केट (GMP) में करीब 18% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि अगर मौजूदा ट्रेंड कायम रहा तो लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। हालांकि ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ एक संकेतक होता है, यह दिखाता है कि अनलिस्टेड मार्केट में शेयरों की डिमांड कैसी है। इसमें तेजी से बदलाव हो सकता है और इसे निश्चित लिस्टिंग गेन का आधार नहीं माना जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Maruti Suzuki Share Target: 5 साल का हाई, अब कहां तक जाएगा शेयर?

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी महज सामान्य सूचना देने उद्देश्यों के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम से जुड़ा है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर