CA की मदद के बिना ही घर बैठे फाइल करें ITR, फॉलो करें 9 सिंपल स्टेप्स

Published : Jun 22, 2024, 03:08 PM ISTUpdated : Jun 22, 2024, 03:11 PM IST
ITR filing 2024-25

सार

बिना किसी की मदद के आप ITR फाइल कर सकते हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन ये काम कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको ITR फाइल करने का तरीका बता रहे हैं, जिसमें सीए की भी जरूरत नहीं होगी। जानें प्रोसेस।

बिजनेस डेस्क. अगर आप भी वेतनभोगी कर्मचारी है। तो आपको कंपनी ने फॉर्म 16 जारी कर दिया होगा। इससे इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करते हैं। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ITR भरना शुरू है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसे भरने की डेडलाइन 31 जुलाई तय की है। ऐसे में अब ये प्रोसेस पूरी करने के लिए समय कम है।

बिना किसी की मदद के आप ITR फाइल कर सकते हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन ये काम कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको ITR फाइल करने का तरीका बता रहे हैं।

ITR फाइल करने के लिए ये Documents है जरूरी

आधार कार्ड और पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, फार्म 16. TDS सर्टिफिकेट, अगर टैक्स डिडक्शन के लिए किसी स्कीम में निवेश किया हो तो उसका प्रूफ ITR फाइल करने से पहले ये दस्तावेज तैयार रखें।

इस सिंपल प्रोसेस को फॉलो कर फाइल करें ITR

  • सबसे पहले इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in/iec/foprtal पर जाएं।
  • यहां पर E-Filing पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए अपना पैन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने के बाद पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद ई-फाइलिंग अकाउंट लॉगइन करने के बाद डैशबोर्ड पर क्लिक करें।
  • यहां पर E-File>Income Tax Return> File Income TaX Return पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रिटर्न फाइल करने वाला ITR फॉर्म चुनें और डिटेल्स भरें।
  • यहां पर अपनी Income, कटौतियों और टैक्सेबल इनकम की डिटेल्स भरें।
  • फिर डिटेल भरने के बाद टैक्स देनदारी का कैलकुलेशन किया जाएगा। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकते है।
  • फिर आधार नंबर और ई-साइन का इस्तेमाल करके ITR रिटर्न वेरिफाई कर लें।
  • एक बार फॉर्म का जांच लें, इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका आईटीआर जमा हो जाता है। इसकी रसीद डाउनलोड करें। इसमें एकनॉलेजमेंट नंबर के जरिए को आप अपने ITR स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

CRED यूजर्स ध्यान दें - 30 जून के बाद नहीं होंगे ये काम, बिल भरने में भी आएगी मुश्किल

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट तुरंत कंफर्म कैसे करें? जानें सबसे ईजी और फास्ट तरीका
कौन हैं यशस्विनी जिंदल? देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक