
बिजनेस डेस्क : अगर आप कहीं जॉब कर रहे हैं तो आपका पीएफ अकाउंट (PF Account) भी होगा। जब यह अकाउंट खुलता है तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आपको एक UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) देता है। यह 12 डिजिट का होता है। इस नंबर से ही पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक करते हैं। लेकिन अगर ये नंबर याद न आए या दिमाग से स्किप हो जाए तब टेंशन हो जाती है। अगर आप भी अपना पीएफ अकाउंट नंबर यानी यूएएन नंबर भूल गए हैं तो फिक्र न करें। आज हम आपको एक ऐसा सिंपल तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप चुटकियों में अपना UAN नंबर पता कर सकते हैं।
नौकरी बदल रहे हैं? PF का ये काम भूल गए तो पड़ेगा पछताना!
नौकरी करने वाले हर महीने EPFO में कॉन्ट्रीब्यूशन करते हैं। उनकी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते (DA) का 12% कटकर पीएफ अकाउंट में जाता है। इतना ही हिस्सा कंपनीभी देती है। मौजूदा समय में ईपीएफ पर 8.25% के हिसाब से ब्याज मिलता है। ये ब्याज कई सरकारी स्कीम से काफी बेहतर होता है।
इसे भी पढ़ें
30 हजार है सैलरी तो रिटायर होते-होते कितना हो जाएगा पीएफ?
PF Account : पीएफ खाते में कंपनी नहीं जमा कर रही पैसा? टेंशन न लें, करें ये काम