कैसे पहचानें मल्टीबैगर शेयर! वो फॉर्मूला जो रखता है करोड़पति बनाने का दम

Published : Feb 04, 2025, 03:51 PM IST
How to identify Multibagger Stocks

सार

शेयर बाजार से लोग कम समय में अमीर बनना चाहते हैं। हालांकि, ये काम इतना आसान नहीं है। लेकिन एक ऐसा फॉर्मूला है, जिससे आप मल्टीबैगर शेयर की पहचान कर उसमें पैसा लगाकर करोड़पति बन सकते हैं। जानते हैं क्या है वो फॉर्मला और किसने बनाया।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार से हर कोई कम वक्त में मोटा मुनाफा कमाना चाहता है। हालांकि, ये काम इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि इसमें बहुत रिस्क है। लेकिन अगर आप सही मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान कर लें तो कम समय में अच्छा पैसा बना सकते हैं। लेकिन सवाल वही है कि कैसे पहचानें कि कौन-सा स्टॉक बेहद कम समय में मल्टीबैगर बन सकता है। इसके लिए भारतीय-अमेरिकी कारोबारी और निवेशक मोहनीश पबराय ने एक फॉर्मूला दिया है, जिसकी मदद से आप आसानी से मल्टीबैगर स्टॉक्स का पता लगा सकते हैं।

क्या है मोहनीश पबराय का '26 फॉर्मूला'

भारतीय-अमेरिकी वैल्यू इन्वेस्टर मोहनीश पबराय ने मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान के लिए एक फॉर्मूला दिया है, जिसे 26 फॉर्मूला कहते हैं। इसके जरिये आसानी से ये पता किया जा सकता है कि कौन-सा शेयर आने वाले कुछ सालों में मल्टीबैगर साबित होनेवाला है। उनके मुताबिक, इस फॉर्मूले के तहत आपको ऐसा शेयर तलाशना है, जिसका शेयर प्राइस सालाना 26% की CAGR से बढ़ रहा हो।

20 साल में 100 गुना तक रिटर्न देने की ताकत

मोहनीश पबराय के मुताबिक, अगर आप ऐसा शेयर खोजने में कामयाब रहते हैं तो 10 साल में 10 गुना और 20 साल में 100 गुना तक रिटर्न कमा सकते हैं। ऐसे में आप जब भी किसी शेयर के बारे में रिसर्च करें तो इस 26% फॉर्मूले को हमेशा दिमाग में रखें। अगर कोई स्टॉक 26 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ता है तो हर तीन-चार साल में उसका भाव दोगुना हो जाएगा, जो आपको बहुत तेजी से करोड़पति बनाने का दम रखता है।

मोहनीश ने 26% फॉर्मूला से बनाया काफी पैसा

मोहनीश पबराय का कहना है कि उन्होंने इस फॉर्मूले के लिए काफी रिसर्च की। 26% फॉर्मूला उन्होंने दुनिया के दिग्गज निवेशकों वॉरेन बफे और चार्ली मंगेर से इंस्पायर होकर बनाया है। मोहनीश खुद इस फॉर्मूले का इस्तेमाल कर चुके हैं, जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ है। मोहनीश का कहना है कि 1995 से 2014 के बीच उनके पोर्टफोलियो में 26% की दर से इजाफा हुआ और उन्होंने इससे काफी पैसा बनाया है।

कौन हैं मोहनीश पबराय

12 जून, 1964 को मुंबई में पैदा हुए मोहनीश 60 साल के हो चुके हैं। 1991 में उन्होंने एक IT कंसल्टिंग कंपनी ट्रांसटेक के जरिये कारोबार की दुनिया में एंट्री ली। बाद में इस कंपनी को 2 करोड़ डॉलर में बेच दिया। इसके बाद 10 लाख डॉलर के साथ इन्वेस्टमेंट फंड की शुरुआत की। 1995 में उन्होंने सत्यम कंप्यूटर्स में इन्वेस्टमेंट किया, जिससे उनका पैसा 140 गुना बढ़ गया।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

शेयर नहीं लॉटरी! 47 रुपए वाले Stock ने 2 साल में बनाया करोड़पति

बजट पर किया कंगाल! अब करेगा मालामाल..क्यों उड़ने को तैयार है रेल Stock

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार