अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर है और आपका सिबिल स्कोर खराब है। आप समय पर ईएमआई भी भर रहे और इसमें सुधार नहीं हो रहा है। इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन सिंपल चार स्टेप्स को फॉलो करके क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर ठीक कर सकते है।
बिजनेस डेस्क. कई लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड का सहारा लेते हैं। इसे चुकाने के लिए मंथली किस्त यानी EMI की सुविधा होती हैं। कई बार ऐसा होता है कि आप हर महीने समय पर ईएमआई चुकाते है लेकिन आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार नहीं होता। इससे नया क्रेडिट कार्ड और लोन लेने में भी आपको मुश्किलें आती हैं। आज आपको बताएंगे किस तरह से आप क्रेडिट स्कोर में सुधार कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें कम
क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल से इसका सीधा असर आपके क्रेडिट कार्ड पर पड़ता है। ऐसे में आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के 30% से ज्यादा हिस्सा खर्च न करें। अगर आप लिमिट का पूरा हिस्सा खर्च करते है तो बैंक आपको क्रेडिट हंगरी माता है। ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है।
लोन के लिएज्यादा बार अप्लाई न करें
कई बार लोग बार-बार लोन के लिए अप्लाई करते है। ऐसे में समय पर ईएमआई चुकाने के बाद भी क्रेडिट स्कोर में सुधार नहीं होगा। जब आप इसके लिए अप्लाई करेंगे तो बैंक क्रेडिट रिपोर्ट की इंक्वायरी करेगा। ऐसे में इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा।
पर्सनल लोन के लिए बार-बार अप्लाई न करें
बार-बार पर्सनल लोन लेने से बैंक समझता है कि आपकी फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं है। फिर आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर निगेटिव असर पड़ेगा। ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है।
बिल्कुल न करें ईएमआई में देरी
अगर आप ईएमआई भरने में देरी करते है तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा। छूटी हुई ईएमआई आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दर्ज होगी। इसलिए भी आपको समय से पहले ईएमआई भर देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें…
Tax बचाने का सबसे आसान और सॉलिड जुगाड़, जानें किस स्कीम में निवेश पर कितना फायदा?
ALT Balaji सहित इन ऐप्स पर गूगल की गाज, प्ले स्टोर से हटाया, जानें कारण