Investment Ideas : क्या आपने कभी सोचा है, सिर्फ 10,000 रु की एक बार की सेविंग 10 साल में कितना रिटर्न दे सकती है? अगर सही जगह निवेश करें, तो छोटी रकम भी बड़ा फंड बना सकती है। जानिए 5 ऐसे स्मार्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन,जो 10 हजार को कई गुना कर सकते हैं।
अगर 10,000 रुपए की एकमुश्त SIP करें और सालाना 12% रिटर्न मानें, तो 10 साल में यह रकम करीब 31,058 रुपए हो सकती है, जिसमें आपका इन्वेस्टेड अमाउंट 10 हजार रुपए होगा और रिटर्न 21,058 रुपए होगा। लॉन्ग टर्म के इक्विटी फंड्स जैसे- ELSS, Flexi-Cap Funds ऐसे रिटर्न दे सकते हैं।
25
2. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
FD में 10,000 रुपए एक बार इन्वेस्ट करते हैं। अगर इस सालाना 7% ब्याज मिलता है तो 10 साल बाद आपको 20,016 रुपए मिलेंगे। इसमें आपका रिटर्न 10,016 रुपए होगा। अगर आप जोखिम से बचकर निवेश करना चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट एक बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि, इसका एक मुख्य नुक़सान यह है कि यह महंगाई की दर को पीछे नहीं छोड़ पाता है। FD करने से पहले अलग-अलग बैंकों के ब्याज दरों की तुलना जरूर करें।
35
3. गोल्ड (Digital Gold या SGB)
गोल्ड में 10 साल में औसतन 8-10% रिटर्न मिलता है। 10,000 रुपए की गोल्ड इन्वेस्टमेंट इतने साल में 21,000 रुपए तक जा सकती है। SGB (Sovereign Gold Bonds) में ब्याज और गोल्ड प्राइस अप्रीसिएशन दोनों मिलता है। डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्टमेंट के लिए आप गोल्ड ETF चुन सकते हैं।
45
4. शेयर बाजार (Stock Market)
यह हाई रिस्क और हाई रिवॉर्ड वाला हो सकता है। अगर आप 10,000 रुपए किसी मजबूत ब्लूचिप स्टॉक में लगाते हैं और वह 15% CAGR से बढ़े, तो यह रकम 10 साल में 40,000 रुपए से ज्यादा हो सकती है। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि शेयर मार्केट में रिस्क भी कहीं ज्यादा होता है।
55
5. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
PPF का मौजूदा इंटरेस्ट रेट 7.10% है। अगर आप इसमें 10,000 रुपए डाल रहे हैं और उस पर इतना ब्याज मिलता है तो 10 साल बाद ये रकम 19,820 रुपए बन सकती है। लेकिन इस बात को जरूर ध्यान रखें कि पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है और आप इसे हर 5 साल के ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं। आपको मैच्योरिटी के एक साल के अंदर टेन्योर का एक्सटेंशन करना होगा। जरूरत पड़ने पर आप 5 साल बाद अपना पैसा निकाल सकते हैं। ऐसा करने पर आपको 1% कम ब्याज मिलता है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी तरह के निवेश की सलाह या गारंटीड रिटर्न का दावा नहीं है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।