Stocks to Watch on 7 August 2025: 6 अगस्त को शेयर बाजार में दबाव दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, कई कंपनियों के तिमाही नतीजे भी जारी हुए। जिनके शेयरों पर गुरुवार को देखने को मिल सकता है। देखें लिस्ट...
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी भेल का घाटा बढ़कर 455 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल 213 करोड़ रुफए था। हालांकि कंपनी की आय लगभग स्थिर रही और 5,487 करोड़ रुपए पर रही। बुधवार को शेयर 3.63% गिरकर 239.25 रुपए पर बंद हुआ।
27
Trent Share
ट्रेंट लिमिटेड ने पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8.5% बढ़कर 424.7 करोड़ रुपए रहा। कुल आय 19% की बढ़त के साथ 4,883 करोड़ रुपए पहुंची, जबकि EBITDA 38% उछलकर 848 करोड़ रुपए पर रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी सुधरकर 17.3% हो गया, जो एक मजबूत सुधार का संकेत है। बुधवार को शेयर मामूली बढ़त के साथ 5,335 रुपए पर बंद हुआ।
37
Jindal Stainless Share
जिंदल स्टेनलेस ने भी इस तिमाही अच्छी ग्रोथ दिखाई। कंपनी का शुद्ध लाभ 10.2% बढ़कर 714.2 करोड़ रुपए रहा। कुल आय 10,207 करोड़ रुपए रही, जबकि EBITDA 1,309.6 करोड़ रुपए रहा। हालांकि कंपनी का मार्जिन पिछले तिमाही के स्तर पर ही 12.8% पर स्थिर रहा। बुधवार को शेयर 1.29% बढ़कर 735 रुपए पर बंद हुआ।
47
HUDCO Share
हुडको ने मुनाफा और डिविडेंड, दोनों मोर्चों पर बेहतर नतीजे दिए हैं। कंपनी का Q1 मुनाफा 558 करोड़ रुपए से बढ़कर 630 करोड़ रुपए हो गया, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम 724.7 करोड़ से बढ़कर 961 करोड़ रुपए रही। कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को 1.5 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। बुधवार को शेयर 3.24% गिरकर 211.65 रुपए पर बंद हुए।
57
Lumax Industries Share
ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी बेहतरीन नतीजे पेश किए। कंपनी का मुनाफा 34.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 36.2 करोड़ रुपए हो गया। आय 765.8 करोड़ से बढ़कर 922.5 करोड़ रुपए हो गई। EBITDA में तेज उछाल देखा गया जो 120 करोड़ रुपए से बढ़कर 168 करोड़ रुपए पर पहुंचा। ऑपरेटिंग मार्जिन भी बेहतर होकर 18.2% तक पहुंच गया। गुरुवार को शेयर 1.06% गिरकर 3,840 रुपए पर बंद हुआ।
67
Kirloskar Oil Engines Share
किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ 11% गिरकर 141.8 करोड़ रुपए रहा, हालांकि कंपनी की आय 8.1% बढ़कर 1,763.8 करोड़ रुपए पहुंच गई है। EBITDA में मामूली 0.4% का इजाफा हुआ, लेकिन मार्जिन घटकर 18.5% रह गया। बुधवार को शेयर 6.46% बढ़कर 921 रुपए पर बंद हुआ।
77
Blue Star Share
ब्लू स्टार लिमिटेड के नतीजे भी दबाव में रहे, जहां मुनाफा 28.5% गिरकर 121 करोड़ रुपए रह गया। आय 4.1% बढ़कर 2,982 करोड़ रुपए रही, लेकिन EBITDA 16% गिरकर 200 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी का मार्जिन भी गिरकर 6.7% पर आ गया। बुधवार को शेयर 2.03% तेजी के साथ 1,786.30 रुपए पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।