NSDL शेयर रॉकेट बना! जानिए क्यों एक्सपर्ट कह रहे हैं- 'अभी और तेजी बाकी है'

Published : Aug 07, 2025, 05:43 PM IST

NSDL Share Price : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने शेयर बाजार में एंट्री लेते ही शानदार प्रदर्शन किया है। IPO के जबरदस्त ओवरसब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग के बाद अब कंपनी के शेयर 20% अपर सर्किट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। जानिए इसका क्या कारण रहा... 

PREV
15
NSDL शेयर प्राइस क्या है?

बाजार में कमजोरी के बावजूद NSDL का शेयर गुरुवार को 1,123.20 रुपए पर बंद हुआ, जो अपने लिस्टिंग डे से 20% ज्यादा है। यह तेजी तब दिखी जब अन्य लार्जकैप शेयरों में गिरावट थी, जिससे NSDL की ताकत और इन्वेस्टर का भरोसा साफ नजर आता है।

25
NSDL IPO की लिस्टिंग कितने पर हुई थी?

एनएसडीएल का आईपीओ 41 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिससे इसकी मार्केट डिमांड साफ देखने को मिली। इसका इश्यू प्राइस 800 रुपए था और यह करीब 10% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। रिटेल और इंस्टीट्यूशनल दोनों तरह के इंवेस्टर्स ने इस इश्यू में दिलचस्पी दिखाई।

35
NSDL Share पर क्यों है निवेशकों का भरोसा?

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के पास एक मजबूत टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर है और यह म्यूचुअल फंड्स, बीमा कंपनियों, बैंकों और विदेशी निवेशकों के लिए डिपॉजिटरी सर्विसेज देती है। यही वजह है कि निवेशकों ने इसे ऑफर फॉर सेल होने के बावजूद हाथों-हाथ लिया।

45
NSDL Share को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मार्केट एनालिस्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिन निवेशकों को IPO अलॉट हुआ है, उन्हें इसे लॉन्ग टर्म के लिए इसे होल्ड करना चाहिए। वहीं, जो इससे चूक गए हैं, वे शेयर प्राइस में गिरावट आने पर इसमें एंट्री ले सकते हैं। NSDL की मजबूत मार्केट पोजिशन और क्लियर रेवेन्यू मॉडल इसे एक भरोसेमंद ऑप्शन बनाते हैं।

55
NSDL शेयर में क्यों आ सकती है ग्रोथ?

भारत में रिटेल और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। इससे डिपॉजिटरी बिजनेस में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की उम्मीद है। NSDL का परफॉर्मेंस इस बात का संकेत है कि निवेशक इस सेक्टर की पोटेंशियल ग्रोथ को लेकर कॉन्फिडेंस हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories