नहीं किया एक काम तो बंद हो जाएगा राशन, कोटेदार भी नहीं कर पाएगा मदद

Published : Aug 26, 2024, 02:11 PM IST
ranchi news bogus ration cards will be canceled after identify in link to aadhaar

सार

गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को सरकार द्वारा मुफ्त राशन प्रदान किया जाता है। राशन कार्ड का लाभ उठाने के लिए, आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है।

बिजनेस डेस्क. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को सरकार राशन कार्ड पर मुफ्त राशन दिया जाता है। यह राशन सब्सिडी पर होता है। ऐसे में इसकी कीमत नहीं चुकानी पड़ती। इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का धारक के आधार कार्ड से लिंक होना बेहद जरूरी है। यह प्रक्रिया फर्जी राशन कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए अपनाई जाती है। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी PDS की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहती है। आज हम आपको घर बैठे अपने राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करने की प्रोसेस बता रहे है।

आधार-राशन लिंक की लास्ट डेट

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में आधार-राशन लिंक के लिए काफी समय है। लेकिन आखिरी दिनों में सर्वर की दिक्कत आती है। इसलिए जल्द ही अपना आधार-राशन कार्ड लिंक कर लें।

यहां जानें आधार-राशन लिंक की

  • सबसे पहले सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी PDS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर वेबसाइट पर लॉगिन करें। अगर आपका अकाउंट नहीं है, तो अकाउंट क्रिएट करें।
  • इसके बाद पोर्टल पर अपना राशन कार्ड नंबर और दूसरी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • जिन सदस्यों के नाम आधार में दर्ज है, उनके आधार नंबर दर्ज करें।
  • फिर मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
  • OTP वेरिफिकेशन के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा।

ऐसे चेक करें आपका राशन कार्ड आधार से लिंक हुआ या नहीं

कुछ समय बाद वेबसाइट पर जाकर या स्थानीय राशन दुकान जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका आधार राशन से लिंक हुआ है या नहीं। अगर कोई समस्या आ रहा हो, तो नजदीकी कार्यालय जाकर या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

PREV

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन