क्या आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक है? नहीं तो फटाफट करें, ये है आसान तरीका

Published : Sep 11, 2024, 01:12 PM IST
aadhar card update

सार

आधार कार्ड में दी गई जानकारी का अपडेट रहना बेहद जरूरी है। नाम, पता या मोबाइल नंबर में गड़बड़ी होने पर कई काम रुक सकते हैं। जानें घर बैठे आसानी से आधार को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें।

बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड हमारी पहचान है और इसमें दी गई जानकारी को ही पुष्ट माना जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आधार हमेशा अपडेट रहे। उसमें किसी भी तरह की गलती न हो। कई बार नाम या पते में गलती होने के कारण ऑफिशियल काम प्रभावित हो जाते हैं। सरकार ने 14 सितंबर तक सभी से अपने आधार को अपडेट करने के लिए कहा है। इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक हो। फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए यह बहुत ही जरूरी है। यदि ऐसा नहीं है तो घर बैठे इस आसान तरीके से फटाफट अपडेट करें।

ऑनलाइन मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करें

  • आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए इंडियन पोस्टल सर्विस पोर्टल पर जाएं।
  • फिर अपना पता, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस जैसी जरूरी जानकारी के साथ फॉर्म भरें। 
  • फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में सर्विस बटन पर क्लिक करें और PPB-आधार सर्विस को सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद आधार लिंक या अपडेट ऑप्शन पर जाकर UIDAI मोबाइल या ईमेल को सेलेक्ट करें।
  • फॉर्म भरने के बाद रिक्वेस्ट OTP बटन दबाएं। यहां आपको नया पॉपअप स्क्रीन दिखेगा जहां आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP भरना होगा।
  • इसके बाद कंफर्म रिक्वेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  •  डाली गई रिक्वेस्ट को दोबारा चेक करने के लिए रेफरंस नंबर अपने पास रखें। 
  • यूजर के बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो कलेक्ट करके वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए UIDAI आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर एक प्रतिनिधि भेजेगा। 
  • UIDAI प्रतिनिधि आपसे शुल्क भी लेगा क्योंकि प्रक्रिया में फीस शामिल है।

पढ़ें आधार में है कोई गलती, तो जल्द करें अपडेट, इस तारीख के बाद लगेगी फीस

ये डॉक्यूमेंट है जरूरी
मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए जरूरी है कि आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट भी हों। इसके लिए आपके पास आधार की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी होनी चाहिए। आधार कार्ड स्वीकृत पहचान पत्र है। इसलिए कभी भी अपना PAN कार्ड नंबर या किसी अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट या फोटोकॉपी को किसी भी ऑफिशियल या लोकल को न दें।

50 रुपये शुल्क देकर बदल सकते हैं आधार में मोबाइल नंबर
यदि कोई व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो कोई फिक्र की बात नहीं है। व्यक्ति को मोबाइल नंबर बदलने या अपडेट करने लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा। आधार में रजिस्टर्ड एड्रेस और मोबाइल नंबर बदलने या अपडेट करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर