
SIP Investment Tips: शेयर बाजार में निवेश करके काफी कम समय में मोटा पैसा बनाया जा सकता है। लेकिन इसमें रिस्क बहुत ज्यादा है। ऐसे में बड़ी आबादी अब भी सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश से बच रही है। वैसे, अगर आप चाहें तो म्यूचुअल फंड के जरिये भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। हर महीने सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये आप अगले कुछ सालों में बड़ी रकम जोड़ सकते हैं।
अगर आपकी उम्र अभी 40 साल के आसपास है और आप अपने रिटायरमेंट तक 1 करोड़ रुपए का फंड बनाना चाहते हैं तो अभी से किसी अच्छे म्यूचुअल फंड की SIP में निवेश शुरू कर दें। इसके लिए आपको हर महीने कम से कम 10,000 रुपए की सिप करनी पड़ेगी।
₹1000 की SIP से लखपति! इस फंड ने एकमुश्त पैसा लगानेवालों को भी किया मालामाल
Sukanya Samriddhi: हर महीने बेटी के नाम 12500 जमा करने पर 20 साल में कितना पैसा मिलेगा?
वहीं, अगर आपको सिर्फ 15 साल में 1 करोड़ रुपए की रकम जुटानी है तो इसके लिए हर महीने 17000 रुपए की एसआईपी करनी होगी। इस हिसाब से आपके द्वारा निवेश की गई कुल रकम 30.60 लाख रुपए होगी। अब इस पर एनुअल एवरेज रिटर्न 15% भी मानकर चलें तो आपको मिलने वाला रिटर्न 74,18,215 रुपए होगा। वहीं, मूलधन और ब्याज मिलाकर मैच्योरिटी पर कुल 1,04,78,215 रुपए मिलेंगे।
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी फंड में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)