Smartworks Ipo: लिस्टिंग से पहले ही गदर काट रहा शेयर, जानें कितना पहुंचा GMP

Published : Jul 14, 2025, 12:29 PM IST
IPO

सार

Smartworks ipo subscription status: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज का IPO ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। 14 जुलाई तक इश्यू 2 गुना सब्सक्राइब हुआ और प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। लिस्टिंग 17 जुलाई को होगी।

Smartworks ipo gmp today: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज का आईपीओ 10 जुलाई को ओपन हुआ। सोमवार 14 जुलाई को इसमें बोलियां लगाने का आखिरी दिन है। दोपहर 12 बजे तक इश्यू कुल 2 गुना भर चुका था। सबसे ज्यादा रिस्पांस NII कैटेगरी में मिला और यहां इसे 3.98 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में 1.92 गुना और QIB में 0.66 गुना बोलियां मिली हैं। लिस्टिंग से पहले इश्यू ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है।

कितना पहुंचा Smartworks IPO का जीएमपी?

इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, 14 जुलाई की सुबह 11 बजे तक इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड से 4.91% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो ये अपर प्राइस बैंड 407 से 20 रुपए ऊपर यानी 427 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले जीएमपी से कहीं ज्यादा उस कंपनी के फंडामेंटल्स देखना जरूरी हैं।

₹40 से ₹200 के पार! इस मल्टीबैगर शेयर ने 5 साल में लगाया पैसों का अंबार

Tata की इस कंपनी पर दांव लगाए या नहीं! ब्रोकरेज ने कितना घटाया टारगेट प्राइस

IPO के जरिये कितनी रकम जुटाएगी कंपनी?

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज आईपीओ का साइज 582.56 करोड़ रुपए है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 1,43,13,400 शेयर जारी करेगी। इसमें 445 करोड़ मूल्य के 1,09,33,660 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 137.56 करोड़ कीमत के 33,79,740 शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।

मिनिमम-मैक्सिमम कितना इन्वेस्टमेंट?

Smartworks ipo के तहत प्राइस बैंड 387 से 407 रुपए के बीच रखा गया है। वहीं, लॉट साइज 36 शेयरों का है। इसके एक लॉट के लिए 14,652 रुपए का निवेश करना होगा। रिटेल इन्वेस्टर्स मैक्सिमम 13 लॉट यानी 468 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,90,476 रुपए की बोली लगानी होगी। बता दें कि इश्यू में कर्मचारियों के लिए हर एक शेयर पर 37 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है।

Smartworks ipo में शेयरों का अलॉटमेंट-लिस्टिंग कब?

स्मार्टवर्क्स आईपीओ 14 जुलाई को क्लोज होगा। इसके बाद अलॉटमेंट प्रॉसेस शुरू होगी। कामयाब निवेशकों के डीमैट खातों में 15 जुलाई तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन्हें शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके बैंक खातों में 16 जुलाई तक रिफंड भेज दिया जाएगा। लिस्टिंग BSE, NSE पर एक साथ गुरुवार 17 जुलाई को हो सकती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार