TCS Target Price: टीसीएस के तिमाही नतीजे उम्मीदों से कमजोर रहे, जिसके बाद शेयर में गिरावट देखी गई। कई ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक का टारगेट प्राइस भी घटा दिया है।

TCS Stock Price: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान सालाना आधार पर कंपनी के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में महज 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये 12760 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12040 करोड़ रुपए रहा था।

निवेशकों की उम्मीदों के मुताबिक नतीजे न रहने की वजह से शेयर में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार 11 जुलाई को TCS का शेयर 3.43% की गिरावट के साथ 3266 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 3261 रुपए तक टूट गया था। शेयर में गिरावट का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी पड़ है और ये 12 लाख करोड़ से घटकर अब 11.81 लाख करोड़ रुपए रह गया है।

अंबानी-अडानी नहीं तो कौन है भारत का सबसे बड़ा दानी! गैराज से खड़ी की 4.5 लाख Cr की कंपनी

ITR फाइल करने के बाद नहीं आ रहा रिफंड! क्या है देरी की वजह-कैसे चेक करें स्टेटस?

4 ब्रोकरेज ने घटाई TCS की रेटिंग

टीसीएस के खराब तिमाही नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज हाउसेस ने टारगेट प्राइस कम कर दिया है। नोमुरा ने स्टॉक के लिए नया टारगेट प्राइस 3780 रुपए कर दिया है। पहले ये 3820 रुपए था। हालांकि, स्टॉक की न्यूट्रल रेटिंग को बनाए रखा है।

UBS ने 3950 किया TCS का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का टारगेट प्राइस घटाकर 3950 रुपए कर दिया है, जो पहले 4050 रुपए था। हालांकि, एजेंसी ने टीसीएस की BUY रेटिंग को बनाए रखते हुए कहा- कंपनी की मौजूदा वैल्यूएशन ठीक-ठाक लग रही है, जिसके चलते अब इसमें और गिरावट की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है।

HSBC और जेपी मॉर्गन ने कितना कम किया टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने टीसीएस के शेयर का नया टारगेट 3665 रुपए बताया है। फर्म ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखते हुए कहा कि कंपनी को अपना प्रॉफिट बनाए रखने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी है। वहीं, जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर 3650 रुपए का टारगेट देते हुए कहा कि कंपनी की फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही है। ऐसे में हो सकता है कि कंपनी को पूरे साल ग्रॉस रेवेन्यू में कमी देखने को मिले।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)