Top Stocks: 15% उछला EV बनाने वाली कंपनी का शेयर, इन 10 ने भी मचाई धूम

Published : Jul 14, 2025, 01:04 PM IST
Share Market

सार

Top Gainer Shares Today: सावन के पहले सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई, लेकिन कुछ शेयरों ने तेजी दिखाई। ओला इलेक्ट्रिक, न्यू लैंड लैब्स और आनंद राठी वेल्थ जैसे शेयरों में बढ़त रही।

Top Gainers Today: सावन महीने के पहले सोमवार यानी 14 जुलाई को शेयर मार्केट में भारी गिरावट है। दोपहर साढ़े 12 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 350 प्वाइंट टूटकर 82154 के आसपास ट्रेड कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी में भी 94 अंकों की गिरावट है और ये 25055 के आसपास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर लाल निशान पर हैं, जबकि 12 बढ़त पर हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में 30 गिरावट पर हैं, जबकि 20 हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

टैरिफ ट्रेड वॉर से सहमा बाजार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ट्रेड वॉर के चलते ग्लोबल मार्केट में भी निवेशक बेहद सोच-समझकर आगे बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि 11 जुलाई को अमेरिकी बाजार Dow Jones 0.63% नीचे 44,372 पर बंद हुआ। वहीं, NASDAQ 0.22% लुढ़क कर 20585 और S&P-500 0.33% गिरावट के साथ 6260 पर क्लोज हुआ। एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 0.25% गिरावट के साथ 39,450 के आसपास कारोबार कर रहा है। जानते हैं 14 जुलाई को सबसे ज्यादा बढ़ने वाले 10 शेयरों के बारे में।

Smartworks Ipo: लिस्टिंग से पहले ही गदर काट रहा शेयर, जानें कितना पहुंचा GMP

Tata की इस कंपनी पर दांव लगाए या नहीं! ब्रोकरेज ने कितना घटाया टारगेट प्राइस

1- Ola Electric Mobility Share Price Today

तेजी - 15.65%

करंट प्राइस - 45.95 रुपए

2- Neuland Labs Share Price Today

तेजी - 11.83%

करंट प्राइस - 13757.00 रुपए

3- Anand Rathi Wealth Share Price Today

तेजी - 8.78%

करंट प्राइस - 2408.00 रुपए

4- Vodafone Idea Share Price Today

तेजी - 6.41%

करंट प्राइस - 7.63 रुपए

5- JP Power Share Price Today

तेजी - 5.58%

करंट प्राइस - 24.95 रुपए

6- Piramal Enterprises Share Price Today

तेजी - 5.49%

करंट प्राइस - 1284.80 रुपए

7- Sai Life Science Share Price Today

तेजी - 5.22%

करंट प्राइस - 822.60 रुपए

8- Godfrey Philips Share Price Today

तेजी - 5.16%

करंट प्राइस - 8835.50 रुपए

9- IndiaMART Share Price Today

तेजी - 4.98%

करंट प्राइस - 2732.40 रुपए

10- Wockhardt Share Price Today

तेजी - 4.90%

करंट प्राइस - 1843.20 रुपए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें