नौकरी बदल गई तो घर बैठे कैसे करें PF खाते को मर्ज, 10 आसान Steps में जानें पूरी प्रॉसेस

प्राइवेट नौकरी वाले लोग अक्सर बेहतर ऑप्शन मिलने पर नौकरी बदल देते हैं। ऐसे में नई कंपनी ज्वॉइन करने पर उनका पीएफ नए सिरे से खुलता है। नए खाते में पुराने का पैसा नहीं दिखता है। ऐसे में दोनों खातों को ऑनलाइन आसानी से मर्ज किया जा सकता है।

Ganesh Mishra | Published : Jul 25, 2023 9:34 AM IST / Updated: Jul 25 2023, 03:14 PM IST

PF Account Merge Process: किसी भी नौकरीपेशा शख्स के लिए पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड बहुत जरूरी होता है। ये वो रकम है, जो रिटायरमेंट के बाद हमारे काम आती है। सरकारी नौकरी वालों के लिए तो पीएफ खाता स्थायी तौर पर होता है, लेकिन प्राइवेट नौकरी (Private Sector Job) करने वाले लोग अक्सर बेहतर ऑप्शन मिलने पर नौकरी बदल देते हैं। ऐसे में नई कंपनी में ज्वॉइन करने पर उनका पीएफ अकाउंट नए सिरे से खुलता है। ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत आती है दो पीएफ खातों को मर्ज करने की। आइए जानते हैं कैसे अपने पुराने पीएफ खाते को नए से मर्ज करें।

नई कंपनी ज्वॉइन करने पर खुलता है नया PF अकाउंट

Latest Videos

जब भी हम किसी नई कंपनी में ज्वॉइन करते हैं तो वहां अपना पुराना UAN नंबर देते हैं। इसी आधार पर हमारा नया PF अकाउंट खुल जाता है। हालांकि, नए पीएफ अकाउंट में पुरानी कंपनियों में काम के दौरान कटा हुआ पैसा नहीं जुड़ पाता है। ऐसे में जिसका पीएफ अकाउंट है, उसे EPFO की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट को मर्ज (EPF Account Merge) करना जरूरी होता है। EPF अकाउंट मर्ज होने के बाद पूरा पैसा आपके एक ही अकाउंट में दिखने लगता है।

PF अकाउंट को ऑनलाइन कैसे करें Merge?

स्टेप 1- सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद आपको यहां सर्विसेज वाले ऑप्शन पर जाकर हमें For Employees को सिलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद सबसे नीचे One Employee One EPF Account पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करना होगा।

स्टेप 5- इसके बाद आपको Online Services के ऑप्शन पर जाना होगा।

स्टेप 6- यहां क्लिक करने के बाद दूसरे नंबर पर one member-one epf account (transfer request) का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- इसके बाद EPF अकाउंट मर्ज करने के लिए एक फॉर्म ओपन होगा। यहां आपको पुराने अकाउंट, नए अकाउंट के साथ लिंक करने के लिए पुराने या नए इंप्लॉयर से अटेस्टेट कराना होगा। 

स्टेप 8- अपना पुराना मेंबर ID, पुराना PF अकाउंट नंबर और पुराना UAN डालें और फिर Get Details पर क्लिक करें।

स्टेप 9- कम्प्लीट डिटेल भरने के बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर Authentication के लिए एक OTP आएगा।

स्टेप 10- जब आप OTP डालेंगे तो  आपकी अकाउंट मर्ज की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगाी। वेरिफिकेशन होते ही आपका अकाउंट ऑटोमेटिक मर्ज हो जाएगा।

2023 में PF पर मिलेगा इतने प्रतिशत ब्याज?

बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF अकाउंट पर ब्याज दर 8.15% तय की है। इससे पहले यह 8.10% थी। हालांकि, अभी तक ब्याज का पैसा अकाउंट में जमा नहीं किया गया है। बता दें कि वित्त मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल चुकी है और माना जा रहा है कि अगस्त,2023 में ब्याज का पैसा पीएफ खाते में आ जाएगा।

ये भी देखें : 

PF पर मिलेगा 8.15% ब्याज, खाते में जमा हैं 10 लाख रुपए तो जानें कितना मिलेगा इंटरेस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Kisan Samman Nidhi 18th Kist: दीपावली से पहले ही मोदी सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा
Bengaluru Auto Driver Girl Viral Video: Ride Cancel करने पर भड़का ड्राइवर और लड़की को मारा थप्पड़
Supreme Court on CM Kejriwal Bail: केजरीवाल की जमानत पर हुई सुप्रीम सुनवाई, जमकर हुई बहस
Ganesh Chaturthi 2024 Muhurat: गणेश चतुर्थी पर क्या है शुभ मुहूर्त, कब भूलकर भी न करें स्थापना
CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी