क्रेडिट कार्ड से पैसे बचाना आसान, बस अपनाएं ये 5 टिप्स

Published : Sep 05, 2025, 07:57 PM IST

Save Money Using Credit Card Tricks: क्रेडिट कार्ड सिर्फ शॉपिंग और कैश आउट के लिए ही नहीं है। अगर आप इसका सही तरह यूज करें, तो यह आपके सिस्टमेटिक सेविंग प्लान का हिस्सा भी बन सकता है और पैसे भी बचा सकता है। आइए जानते हैं कैसे... 

PREV
15
कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट्स का सही यूज

रिवॉर्ड प्वाइंट्स और कैशबैक सुपर स्टील्थ बचत की तरह काम कर सकते हैं। हमेशा वही खर्च करें जो प्लान किया गया हो। ग्रॉसरी या डेली शॉपिंग पर ऐसे कार्ड का इस्तेमाल करें, जो ज्यादा रिवॉर्ड देता हो। समय के साथ ये प्वाइंट्स और कैशबैक आपकी लॉन्ग टर्म कॉस्ट को कम कर सकते हैं। ध्यान रखें कि ज्यादा खर्च करके प्वाइंट्स कमाना गलत है। अपने रोजमर्रा के खर्च को स्मार्ट तरीके से मैनेज कर सकते हैं।

25
ब्याज से बचें, बिल हमेशा फुल पे करें

क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट सबसे बड़ा खर्च है। सिर्फ मिनिमम पेमेंट करना लंबे समय में कर्ज में बदल सकता है। बिल को पूरी तरह चुकाने से आप कंट्रोल में रहते हैं। यह हैबिट आपके सेविंग प्लान को मजबूत बनाती है।

35
खुद के लिए खर्च लिमिट सेट करें

स्लिपिंग कार्ड की सुविधा अक्सर ओवरस्पेंडिंग के लिए प्रेरित करती है। अपने कार्ड की लिमिट से कम खर्च तय करें। सिर्फ जरूरी और बजटेड ट्रांजैक्शन करें। यह आदत आपकी मंथली फाइनेंशियल बजट को सेफ रखती है। इससे जो पैसा आप बचाते हैं, वह इन्वेस्टमेंट या लॉन्ग-टर्म बचत में डाला जा सकता है।

45
प्रमोशन और ऑफर्स से बचत

स्टोर्स और रेस्टोरेंट्स अक्सर क्रेडिट कार्ड प्रमोशन देते हैं। इसके जरिए आप आसानी से डाइनिंग पर डिस्काउंट, सीजनल शॉपिंग पर ऑफर्स और फेस्टिवल्स पर रिवॉर्ड्स का फायदा उठा सकते हैं। ऑफर्स की जानकारी रखें और अपने खर्च को प्लान बनाकर ही यूज करें, ताकि यह सेविंग्स में बदल सके।

55
रिवॉर्ड प्वाइंट्स को लॉन्ग-टर्म सेविंग में बदलें

ज्यादातर लोग पॉइंट्स का इस्तेमाल छोटे-छोटे सामान के लिए कर देते हैं। इससे रियल में मिलने वाला फायदा कम हो जाता है। पॉइंट्स को फ्यूल, ग्रॉसरी या वाउचर्स के लिए इस्तेमाल करें। यह पैसा सीधे आपके बचत खाते में जाता है। लगातार यही स्ट्रैटजी अपनाने से कार्ड रिवॉर्ड्स लॉन्ग-टर्म फाइनेंशियल सिक्योरिटी बन सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी को पर्सनल फाइनेंस सलाह के रूप में न लें। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने बैंक या वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर करें।

इसे भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट न करें इग्नोर, जानें क्या हो सकता है?

Read more Photos on

Recommended Stories