ATM Card भूल गए? कोई बात नहीं, अब बिना कार्ड भी निकल जाएंगे पैसे, जानें कैसे

Published : Jul 19, 2025, 05:33 PM IST

Cardless ATM Withdrawal : अगर आप एटीएम गए और अपना कार्ड भूल गए तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब ATM से पैसे निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं है। सिर्फ UPI ऐप से स्कैन करके बिना कार्ड कैश निकाल सकते हैं। जानिए इसका आसान और सेफ तरीका...

PREV
16
Cardless ATM सर्विस क्या है?

देश के कई प्रमुख बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI, PNB, Axis Bank और अन्य अब कार्डलेस या UPI बेस्ड ATM कैश विड्रॉल सर्विस दे रहे हैं। इसमें आपको कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही कोई स्लिप चाहिए। सिर्फ QR कोड स्कैन करके ही आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। इस सर्विस का नाम कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) या यूपीआई (UPI Cash Withdrawal) है।

26
ATM कार्ड के बिना पैसा कैसे निकालें?
  • एटीएम जाएं और स्क्रीन पर 'कार्डलेस कैश विड्रॉल' या 'UPI कैश विड्रॉल' का ऑप्शन चुनें।
  • एक QR कोड या एक ट्रांजैक्शन कोड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।
  • अपने मोबाइल में कोई भी UPI ऐप खोलें और QR कोड स्कैन करें या कोड डालें।
  • जितना पैसा विड्रॉल करना है, उतना अमाउंट डालें और फिर UPI PIN डालें और पेमेंट कंफर्म करें।
  • अब ATM से तुरंत कैश निकल जाएगा और कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
36
YONO ऐप का यूज करने वाले क्या करें?

अगर आप YONO ऐप का इस्तेमाल करते हैं और SBI कस्टमर हैं तो YONO में जाकर 'YONO Cash' ऑप्शन चुनें। वहां से 6 डिजिट कोड जनरेट करें। ATM में जाकर वही कोड डालें और कैश निकल जाएगा।

46
कार्डलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा किन बैंकों में उपलब्ध है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)- YONO Cash और ATM

ICICI बैंक- iMobile App

HDFC बैंक- ऐप और यूपीआई

Axis बैंक- Axis Pay और UPI

PNB- PNB One और UPI

UCO बैंक- UPI App Support

56
कार्डलेस कैश विड्रॉल के क्या फायदे हैं?
  • कार्ड भूल गए तो भी पैसे निकाल सकते हैं।
  • कार्ड क्लोनिंग का खतरा नहीं, स्किमिंग फ्रॉड से सुरक्षा
  • सीनियर सिटीजन के लिए आसान ऑप्शन।
  • UPI की रियल-टाइम ऑथेंटिकेशन से सेफ ट्रांजैक्शन।
  • पेपरलेस और एन्क्रिप्टेड ट्रांजैक्शन।
66
Cardless Cash Withdrawal: इन बातों का रखें ध्यान
  • आपके पास स्मार्टफोन में एक्टिव UPI ऐप होना चाहिए।
  • बैंक या ATM में कार्डलेस या UPI विड्रॉल सपोर्ट होना जरूरी है।
  • डेबिट कार्ड लिंक्ड बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए।
  • UPI की डेली लिमिट तय हो सकती है, यह बैंक पर निर्भर करता है।
  • ट्रांजैक्शन ओटीपी या UPI पिन किसी के साथ शेयर न करें।
Read more Photos on

Recommended Stories