डिविडेंड से कमाई में अव्वल है ये बिजनेसमैन, अंबानी-अडानी को भी छोड़ा पीछे

Published : Jul 17, 2025, 05:08 PM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 05:12 PM IST

Top 10 Businessman Dividend Income: डिविडेंड से कमाई के मामले में देश के दो दिग्गज अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी एक बार फिर पिछड़ गए हैं। इस मामले में HCL Technologies के फाउंडर शिव नाडार अव्वल रहे हैं। जानते हैं टॉप बिजनेसमैन की डिविडेंड इनकम। 

PREV
110
1- शिव नाडार

एचसीएल टेक्नोलॉजी के मुखिया शिव नाडार की कंपनी ने हर एक शेयर पर 60 रुपए का डिविडेंड दिया। इससे उन्हें कुल 9902 करोड़ रुपए डिविडेंड के रूप में मिले। शिव नाडार और उनकी फैमिली का कंपनी में 60.81 प्रतिशत स्टेक है।

210
2- अनिल अग्रवाल

वेदांता ग्रुप के प्रमुख अनिल अग्रवाल डिविडेंड से कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें और उनके परिवार को डिविडेंड से 9591 करोड़ रुपये रुपए की कमाई हुई। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने कुल 17000 करोड़ से ज्यादा का डिविडेंड बांटा।

310
3- अजीम प्रेमजी

विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी डिविडेंड से कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। फाइनेंशियल ईयर 2025 में उन्होंने 4570 करोड़ रुपए लाभांश से कमाए। कंपनी ने हर शेयर पर 6 रुपए का डिविडेंड दिया। प्रेमजी फैमिली की कंपनी में करीब 72.66% हिस्सेदारी है।

410
4- मुकेश अंबानी

देश के सबसे धनी शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को वित्त वर्ष 2025 में डिविडेंड से 3655 करोड़ रुपए की कमाई हुई। कंपनी ने कुल 7443 करोड़ रुपए का लाभांश बांटा। उनकी फैमिली को हर एक शेयर पर साढ़े 5 रुपए का डिविडेंड मिला।

510
5- मूपन फैमिली

एस्टर डीएम हेल्थकेयर प्रमोटर्स के मालिक एमए मूपन डिविडेंड से कमाई करने वालों में पांचवे नंबर पर रहे। उन्हें वित्त वर्ष 2025 में डिविडेंड के तौर पर 2469 करोड़ रुपये मिले। कंपनी में उनका 41.89% स्टेक है। वहीं, कंपनी ने 118 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा।

610
6- सुनील मित्तल

लाभांश से कमाई के मामले में एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल छठे नंबर पर रहे। उन्हें और उनकी फैमिली को डिविडेंड से 2357 करोड़ रुपए की कमाई हुई। कंपनी ने 16 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड बांटा।

710
7- इन्फोसिस प्रमोटर्स

नारायण मूर्ति की कंपनी इन्फोसिस और उसके प्रमोटर्स को डिविडेंड से कुल 2331 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इसके प्रमोटर्स में नारायण मूर्ति के अलावा, नंदन नीलेकणि, एसडी शिबूलाल, एस गोपालकृष्णन और के दिनेश हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 43 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड बांटा है।

810
8- दिलीप संघवी

सन फार्मा के दिलीप संघवी डिविडेंड से कमाई में आठवें नंबर पर रहे। उन्हें इससे 2091 करोड़ रुपए की कमाई हुई। वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी ने 3839 करोड़ रुपए का लाभांश दिया।

910
9- बजाज ऑटो प्रमोटर्स

डिविडेंड से कमाई करने में बजाज ग्रुप के प्रमोटर्स नौवें नंबर पर हैं। इन्हें वित्त वर्ष 2025 में लाभांश के रूप में 1645 करोड़ रुपये की कमाई हुई। डिविडेंड से कमाई कराने वाली कंपनियों में बजाज ऑटो के अलावा बजाज फिनसर्व, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट्स, मुकुंद और बजाज फाइनेंस जैसी लिस्टेड कंपनियां शामिल हैं।

1010
10- गौतम अडानी

देश के दूसरे सबसे धनी शख्स गौतम अडानी डिविडेंड से कमाई के मामले में काफी पीछे यानी दसवें नंबर पर रहे। उन्हें वित्त वर्ष 2025 के दौरान डिविडेंड से 1460 करोड़ रुपए मिले। इसमें सबसे ज्यादा कमाई अडानी पोर्ट्स से 996 करोड़ रुपए हुई। इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, एसीसी और अंबुजा सीमेंट से भी उनकी इनकम हुई।

Read more Photos on

Recommended Stories