अंबानी-अडानी नहीं तो कौन है भारत का सबसे बड़ा दानी! गैराज से खड़ी की 4.5 लाख Cr की कंपनी

Published : Jul 13, 2025, 08:41 PM IST

Shiv Nadar Birthday: मुकेश अंबानी और गौतम अडानी। जब भी अमीरों का जिक्र होता है, भारत के इन दो लोगों का नाम ही सबसे पहले जेहन में आता है। लेकिन बात जब दानवीरों की आती है तो नंबर वन की पोजिशन में कोई और ही है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

PREV
18

HCL Technologies के फाउंडर शिव नाडार 80 साल के हो गए हैं। 14 जुलाई, 1945 को मद्रास प्रेसिडेंसी के मुलईपोझी में पैदा हुए शिव नाडार ने अपने सफर की शुरुआत एक गैराज से की थी।

28

शिव नाडार जब 31 साल के थे तो उन्होंने 1976 में कुछ दोस्तों के साथ मिलकर HCL की नींव रखी। बेहद कम लोग जानते होंगे कि हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड नाम से बनी इस कंपनी की शुरुआत एक गैराज से हुई थी।

38

शिव नाडार के नेतृत्व में कंपनी लगातार ग्रोथ करती रही और देखते ही देखते इसका नाम दुनिया की ग्लोबल आईटी सर्विसेस में शामिल हो गया। 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में 2,27,481 लोग काम करते हैं।

48

फोर्ब्स के मुताबिक, शिव नाडार भारत के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी कुल नेटवर्थ करीब 36.9 अरब डॉलर है। लेकिन दान करने के मामले में वो भारत में टॉप पोजिशन पर काबिज हैं।

58

एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलेंथ्रॉपी लिस्ट 2024 के मुताबिक, शिव नाडार और उनके परिवार ने कुल 2153 करोड़ रुपए का दान किया। इस हिसाब से देखें तो उन्होंने हर दिन करीब 5.89 करोड़ रुपए डोनेट किए।

68

शिव नाडार ने 1994 में Shiv Nadar Foundation की स्थापना की। इसके जरिये कई स्कूल और यूनवर्सिटी खोली गईं। फाउंडेशन द्वारा स्थापित विद्याज्ञान स्कूल ग्रामीण इलाकों से टैलेंटेड बच्चों का चुनता है और उनकी मुफ्त शिक्षा का पूरा खर्च उठाता है।

78

शिव नाडार ने जुलाई 2020, में कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर कमान अपनी इकलौती बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा को सौंप दी। शिव नाडार अब कंपनी के चेयरमैन एमेरिटस और स्ट्रैटजिक एडवाइजर हैं।

88

शिव नाडार की कंपनी HCL Tech का शेयर फिलहाल 1638 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 4,44,579 करोड़ रुपए है। इसके एक शेयर की फेसवैल्यू 2 रुपए है।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories