जून से UPI और ATM से निकालिए प्रॉविडेंट फंड, जानें नए नियम

EPFO जल्द ही PF निकासी (PF Withdrawal) को आसान बनाने के लिए UPI और ATM से निकासी की सुविधा शुरू करने जा रहा है। मई-जून तक लागू होने वाली इस सुविधा से करोड़ों कर्मचारियों को तुरंत ₹1 लाख तक निकालने की सुविधा मिलेगी।

PF Withdrawal via ATM: EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) ने कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सुविधा का ऐलान किया है। अब PF अकाउंट होल्डर्स अपने भविष्य निधि (Provident Fund) से पैसे UPI और ATM के जरिए निकाल सकेंगे। यह सुविधा मई-जून तक लागू हो जाएगी।

UPI और ATM से PF निकालने की सुविधा

श्रम और रोजगार मंत्रालय (Labour and Employment Ministry) ने EPFO के इस डिजिटल बदलाव को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा (Sumita Dawra) ने जानकारी दी कि इस सुविधा के तहत EPF सदस्य UPI पर सीधे अपना बैलेंस देख सकेंगे और 1 लाख रुपये तक की निकासी तुरंत कर सकेंगे।

Latest Videos

तेजी से प्रोसेस होंगे PF क्लेम

डिजिटल बदलाव के तहत EPFO ने 120 से ज्यादा डेटाबेस को एकीकृत कर निकासी प्रक्रिया को तेज कर दिया है। अब 95% क्लेम ऑटोमैटिक प्रोसेस हो रहे हैं और निकासी की समय सीमा सिर्फ 3 दिन रह गई है। इसके अलावा, अब सदस्य अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी बैंक खाते में फंड ट्रांसफर कर सकेंगे।

पेंशनधारकों को भी मिला बड़ा फायदा

EPFO के इन सुधारों का लाभ सिर्फ कर्मचारी ही नहीं, बल्कि 78 लाख पेंशनधारक भी उठा रहे हैं। दिसंबर 2023 से उन्हें किसी भी बैंक ब्रांच से पेंशन निकालने की सुविधा मिल गई है, जिससे उनके लिए वित्तीय लेन-देन पहले से अधिक आसान हो गया है। इसका सबसे अधिक फायदा उन बुजुर्गों को होगा जिनका पेंशन अकाउंट काफी दूर था।

PM मोदी के ‘Ease of Living’ विजन की दिशा में बड़ा कदम

सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि EPFO के ये सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ‘Ease of Living’ विजन का हिस्सा हैं। इससे कर्मचारियों और नियोक्ताओं (Employers) दोनों के लिए सोशल सिक्योरिटी प्रोसेस आसान होगा और डिजिटल वित्तीय प्रणाली को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से काफी संख्या में कर्मचारियों को राहत मिलेगी। उनको ऑफिस का चक्कर लगाने से निजात मिल सकेगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात