नहीं रहे SAMSUNG के सीईओ हान जोंग-ही, जानें अपने पीछे छोड़ गए कितनी संपत्ति

Published : Mar 25, 2025, 03:00 PM IST
Samsung ceo hang jong hee

सार

Samsung CEO Passed Away: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के को-सीईओ हान जोंग ही का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। 2022 में उन्हें वाइस चेयरमैन बनाया गया था।

Samsung CEO hang jong hee passes away: साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung) के को-सीईओ हान जोंग-ही ने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हान जोंग का अंतिम संस्कार गुरुवार को साउथ सियोल में सैमसंग मेडिकल सेंटर में किया जा सकता है।

2022 में बने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन

हान जोंग-ही को 2022 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का वाइस चेयरमैन बनाया गया था। इसके अलावा वो कंपनी के बोर्ड में भी शामिल थे। हान कंपनी के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस डिवीजन का जिम्मा संभालते थे। सैमसंग ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि उनकी जगह अब कौन लेगा। बता दें कि हान ने सैमसंग के टीवी बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने चैलेंजिंग बिजनेस एन्वायर्नमेंट के बीच कंपनी की ग्रोथ में बड़ा योगदान दिया।

1988 में हान ने ज्वॉइन की SAMSUNG कंपनी

हान का जन्म 1962 में हुआ था। उन्होंने 1988 में इन्हा यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन कम्प्लीट किया। इसके बाद सैमसंग में काम शुरू किया। 2011 से 2013 तक वो कंपनी के प्रोडक्ट रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम के प्रमुख थे। 2017 में उन्हें विजुअल डिस्प्ले बिजनेस की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।

हान अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 के आखिर तक हान की कुल नेटवर्थ 9,71,291 डॉलर यानी करीब 8.5 करोड़ रुपए थी। हान की सालाना सैलरी 6.90 अरब वॉन (करीब 48.3 लाख डॉलर) थी। यानी रुपए में देखें तो ये 41.76 करोड़ रुपए के आसपास थी। बता दें कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के दूसरे को-सीईओ जून यंग-ह्यून चिप बिजनस का काम संभालते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले हफ्ते निवेशकों के साथ एक मीटिंग के दौरान हान ने सैमसंग के शेयर के खराब प्रदर्शन की वजह से सामूहिक माफी मांगी थी। 

PREV

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार