बिजनेस डेस्क : देश में 35 साल से कम उम्र के 82% आंत्रप्रेन्योर सेल्फमेड हैं। बिजनेस फैमिली से न आने के बावजूद इन्होंने खुद का इतना बड़ा बिजनेस एम्पायर खड़ा कर दिया है कि आज उनकी गिनती अंबानी के बच्चों की लिस्ट में होती है। '2024 हुरुन इंडिया अंडर 35' की पहली लिस्ट में ईशा अंबानी और परिता पारेख को सबसे कम उम्र की महिला अरबपति बताया गया है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा रिलायंस रिटेल की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। गुरुवार, 26 सितंबर को जारी इस लिस्ट में 150 ऐसे आंत्रप्रेन्योर को शामिल किया गया है, जिनकी बिजनेस वैल्यू कम से कम 5 करोड़ डॉलर है। इन्हें फ्यूचर का बिजनेस लीडर माना जा रहा है। हुरुन इंडिया की इस लिस्ट (Hurun India Under 35 List) में शामिल 82% आंत्रप्रेन्योर सेल्फमेड यानी खुद के दम पर बने हैं।
हुरुन इंडिया की 35 की लिस्ट में क्या खास
लिस्ट में कौन टॉप पर कौन
हुरुन इंडिया अंडर 35 की लिस्ट में शेयरचैट (ShareChat) के फाउंडर अंकुश सचदेवा टॉप पर हैं। इस लिस्ट में वह सबसे युवा आंत्रप्रेन्योर हैं। उनके बाद स्मार्टवर्क्स के नीतिश शारदा का नाम है। फिर गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स के अक्षित जैन, बिजनिस के चैतन्य राठी, बीजी श्राइक कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी के जय विजय शिकरे का नाम आता है। लिस्ट में बड़े चेहरों की बात करें तो टॉप 150 में कुकू FM के विनोद कुमार मीणा (13), जय किसान के अर्जुन अहलूवालिया (14), पॉकेट FM के रोहन नायक (19 रैंक), अपार इंडस्ट्रीज के रिषभ देसाई (21), फिजिक्सवाला (Physicswallah) के अलख पांडे (Alakh Pandey) (23), स्पिनी के रामांशु माहौर (26) और मामाअर्थ की गजल अलग (147) भी हैं।
हुरुन इंडिया लिस्ट कहां हैं ईशा-आकाश अंबानी
सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में ईशा अंबानी 31वीं और आकाश अंबानी 32वें नंबर पर हैं। बड़ी बिजनेसमैन फैमिली से आने वालों में शापूरजी मिस्त्री ग्रुप के पालोन मिस्त्री लिस्ट में 25वें नंबर और JSW सीमेंट के पार्थ जिंदल 82 नंबर पर हैं।
इसे भी पढ़ें
गांव का लड़का, जेब में 15000...जानें 3 साल में कैसे शेयर बाजार से 20 गुना की रकम
चुपके से बीवी की बात सुनकर पति ने खरीदे शेयर, एक झटके में छाप डाले 14 Cr