गांव का लड़का, जेब में 15000..जानें 3 साल में कैसे शेयर बाजार से 20 गुना की रकम

बिहार के एक गांव के रहने वाले लड़के ने सिर्फ 3 साल में शेयर मार्केट से अपनी पूंजी 20 गुना तक बढ़ा ली है। कैसे कोरोनाकाल में उसने छोटी पूंजी से शुरुआत करके इतनी बड़ी रकम बनाई। जानते हैं। 

Ganesh Mishra | Published : Sep 26, 2024 3:50 PM IST / Updated: Sep 27 2024, 10:59 AM IST

बिजनेस डेस्क। पैसा कमाने की चाहत हो और किस्मत का साथ मिल जाए, तो बंदा क्या नहीं कर सकता। कुछ ऐसी ही कहानी है बिहार में समस्तीपुर के एक गांव के रहने वाले लड़के नितिन त्रिपाठी (परिवर्तित नाम) की, जिसने सिर्फ 3 साल में शेयर मार्केट के जरिये काफी पैसा कमाया है। इंट्रा-डे ट्रेडिंग से पैसा कमाने की उनकी ये कहानी वाकई इंस्पायरिंग है।

कब से शुरू की इंट्रा-डे ट्रेडिंग

Latest Videos

नितिन को शेयर बाजार में काम करते हुए कोई बहुत ज्यादा लंबा समय नहीं गुजरा है। उन्होंने 3 साल पहले यानी कोरोना काल के दौरान 2021 में शेयर ट्रेडिंग शुरू की। नितिन ने जब शुरुआत की तो उन्हें शेयर मार्केट और ट्रेडिंग के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे अपने आसपास के लोगों को शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते देख उन्हें इंटरेस्ट जागा।

वो पैसा कमा सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं?

अपने आसपास लोगों को शेयर ट्रेडिंग से पैसा कमाते देख मेरे मन में भी ख्याल आया कि जब ये कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं। इसके बाद मैंने धीरे-धीरे शेयर ट्रेडिंग शुरू की। कई बार कुछ पैसे मतलब हजार, दो हजार मिल जाते थे, लेकिन कई दफे नुकसान भी हो जाता था।

सैलरी से पैसे बचाकर शुरू की ट्रेडिंग

नितिन के मुताबिक, मैं उस वक्त जॉब करता था तो जो सैलरी मिलती थी, उससे अपने खर्च के अलावा कुछ पैसे बचाकर शेयर ट्रेडिंग में लगाने लगा। इसके अलावा कुछ पैसा मुझे घर से भी मिलता था। तो इस तरह मैंने धीरे-धीरे शेयरों में पैसा लगाना शुरू किया।

मैंने शेयर मार्केट में पहली बड़ी पूंजी 15000 रुपए लगाई

शेयर मार्केट में मैंने पहली बड़ी पूजी 15000 रुपए लगाई। हालांकि, इतना पैसा लगाने के बाद मेरे मन में एक डर था कि कहीं ये पैसे डूब तो नहीं जाएंगे। मैंने दिन में 11 बजे के आसपास शेयर खरीदे और शाम 3 बजे तक मेरा पैसा 45,000 रुपए हो चुका था। यानी एक दिन के इस इन्वेस्टमेंट से मैंने अपनी रकम कुछ ही घंटों में तीन गुना बढ़ा ली थी।

इनकम होते ही मन में आने लगे नए-नए आइडिया

जब मैंने एक ही दिन में अपनी रकम निकालने के बाद 30,000 रुपए का मुनाफा कमाया तो दिमाग में अगले दिन के लिए नए-नए आइडिया आने लगे। इसके बाद मैंने शेयर बाजार को कुछ और सीखने और समझने के लिए कुछ किताबें खरीदीं और उनको पढ़ना शुरू किया। इसका भी मुझे फायदा मिला। मैंने सबसे पहले कैंडलस्टिक चार्ट्स (Candlestick charts) को सीखा। इसके बाद मैंने प्राइस एक्शन के बारे में पढ़ा कि कैसे शेयरों के प्राइस मूव करते हैं।

RSI इंडिकेटर की मदद से हुआ फायदा

मैंने RSI इंडिकेटर यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स की मदद से ट्रेडिंग शुरू की। ये एक टेक्निकल इंडिकेटर है, जिसे जे. वेल्स वाइल्डर ने डेवलप किया था। इसका इस्तेमाल किसी स्टॉक या एसेट की कीमत में ओवरबॉट या ओवरसोल्ड स्थितियों का पता लगाने के लिए किया जाता है। RSI को एक लाइन ग्राफ के रूप में दिखाया जाता है और इसकी रीडिंग 0 से 100 के बीच होती है। इसकी नवीनतम रीडिंग के आधार पर बाजार की दिशा और स्टॉक की इंटरर्नल पावर का संकेत देता है।

15 हजार से बना लिए 15 लाख

नितिन के मुताबिक, मैंने शेयर ट्रेडिंग से पिछले 3 साल में 15000 रुपए से 15 लाख रुपए कमा लिए हैं। यहां तक कि शुरुआत में गांव में लोग मेरे बारे में उल्टा-सीधा बोलते थे। कोई जुआरी बताता था तो कोई सट्टेबाज। जिसके मन में जो आए वो बोलता था, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। मैं अपने काम में लगा रहा और अब मेरी वेल्थ 15 लाख रुपए हो चुकी है।

ये भी देखें: 

100 शेयर, 6 दशक और 85 साल का बुजुर्ग..कैसे लावारिस स्टॉक ने बना दिया करोड़पति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts