हुंडई ने की 2.4 लाख तक की कीमत में कटौती, GST घटते ही सस्ती हुई गाड़ियां

Published : Sep 07, 2025, 05:32 PM IST
Hyundai Ioniq 2

सार

Hyundai Car Prices Drop: हुंडई इंडिया ने कारों की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है। GST में कमी के बाद, हुंडई कारों की कीमतों में 2.4 लाख रुपये तक की गिरावट देखी जा रही है।

Hyundai Car Prices: केंद्र सरकार ने GST में कटौती कर दी है। इस फैसले को भारत के कर ढांचे में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। 28% की GST दर को घटाकर 18% और 5% कर दिया गया है। साथ ही, दवाओं समेत कई जरूरी चीजों को GST से पूरी तरह छूट दे दी गई है। केंद्र के इस फैसले से लोग काफी खुश हैं। अब इस फैसले के बाद कारों की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज (7 सितंबर) हुंडई मोटर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है। Creta, Alcazar समेत हुंडई कारों की कीमतों में 2.4 लाख रुपये तक की कमी की जा रही है।

22 सितंबर से भारत में नई GST दरें लागू हो रही हैं। इसलिए 22 सितंबर से नई कारों की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। हुंडई ने आधिकारिक घोषणा के साथ कीमतों में कटौती कर दी है। GST में कटौती की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स, महिंद्रा, रेनॉल्ट समेत कई कंपनियों ने कारों की कीमतें कम कर दी हैं। अब हुंडई इंडिया ने भी कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है।

हुंडई ने अपनी सभी कारों की कीमतों में कटौती की है। कारों पर 28% की GST दर अब घटकर 18% हो गई है। इसलिए कीमतें काफी कम हो गई हैं। Hyundai Tucson की कीमत में 2,40,303 रुपये की कमी की गई है। वहीं Hyundai Verna की कीमत 60,640 रुपये कम हो जाएगी। Hyundai Venue की कीमत में 1,23,650 रुपये की गिरावट आ रही है। इतना ही नहीं, Hyundai Creta, Hyundai i20 समेत हुंडई ने अपनी सभी कारों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है।

  1. Hyundai i10 Nios: 73,808 रुपये की कमी
  2. Hyundai Aura: 78,465 रुपये की कमी
  3. Hyundai i20: 98,053 रुपये की कमी
  4. Hyundai Exter: 89,209 रुपये की कमी
  5. Hyundai i20 N Line: 1,08,116 रुपये की कमी
  6. Hyundai Venue: 1,23,650 रुपये की कमी
  7. Hyundai Venue N Line: 1,19,390 रुपये की कमी
  8. Hyundai Creta: 72,145 रुपये की कमी
  9. Hyundai Creta N Line: 71,762 रुपये की कमी
  10. Hyundai Verna: 60,640 रुपये की कमी
  11. Hyundai Tucson: 2,40,303 रुपये की कमी
  12. Hyundai Alcazar: 75,376 रुपये की कमी

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें