Hyundai IPO में शेयर पाने के लिए अपनाएं ये 3 Tricks, पक्की होगी बंपर कमाई

Hyundai IPO में शेयर पाने के लिए कुछ आसान ट्रिक्स अपनाएं। जानें कैसे ज्यादा लॉट के लिए अप्लाई करके, दूसरे दिन अप्लाई करके और परिवार के सदस्यों के नाम से अप्लाई करके आप अपने चांस बढ़ा सकते हैं।

Hyundai IPO: अगर आप भी हुंडई आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इंतजार अब खत्म हुआ। 15 अक्टूबर को कंपनी अपना इश्यू लाने जा रही है। 27,870 करोड़ के इस आईपीओ में निवेशक 17 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। हालांकि, इश्यू सब्सक्राइब करने के बाद भी कई बार लोगों को शेयर अलॉट नहीं होते। ऐसे में निराशा भी होती है। जानते हैं आखिर वो क्या ट्रिक्स होती हैं, जिन्हें अपनाने से अलॉटमेंट में शेयर मिलने के चांस कई गुना तक बढ़ जाते हैं।

Trick no.1 - ज्यादा से ज्यादा लॉट के लिए करें Apply

Latest Videos

IPO में किसी भी कंपनी के शेयर पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लॉट में अप्लाई करें। इससे शेयर अलॉटमेंट के चांस काफी हद तक बढ़ जाते हैं। मसलन अगर किसी आईपीओ में रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट भर सकता है तो इसमें आपको 5 से 8 लॉट के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए।

Trick no.2 - दूसरे दिन IPO में लगाएं एप्लिकेशन

ज्यादातर IPO तीन दिन के लिए ओपन होते हैं। ऐसे में आपको निवेश के लिए सबसे सही दिन दूसरा है। पहले दिन कई बार ये तय नहीं होता कि इश्यू में लोगों का कितना इंटरेस्ट है। वो सब्सक्राइब हो भी रहा है, या नहीं। लेकिन सेकेंड डे तक कई गुना एप्लिकेशन आ जाती हैं। जबकि तीसरे दिन भरने में थोड़ा रिस्क रहता है, क्योंकि ऑनलाइन बोलियां सिर्फ साढ़े 3 बजे तक ही लगती हैं। ऐसे में अगर पेमेंट में कुछ दिक्कत आ गई तो आप आखिरी दिन चूक जाएंगे।

Trick no.3 - परिवार के एक से ज्यादा मेंबर से करवाएं Apply

आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट के लिए रेंडेमली लकी ड्रॉ निकाला जाता है, जो कि रजिस्ट्रार की निगरानी में होता है। अगर कोई शख्स अलग-अलग डीमैट अकाउंट से अपने परिवार के लोगों से एप्लिकेशन लगवाता है तो उनमें से किसी न किसी को शेयर मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। मतलब एक साथ कई अकाउंट से IPO अप्लाई करने पर शेयर अलॉटमेंट के चांस बढ़ जाते हैं।

कितना है Hyundai IPO का प्राइस बैंड?

Hyundai IPO के लिए कंपनी ने 1865 से 1960 के बीच प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, इसका लॉट साइज 7 शेयर का है। यानी एक लॉट के लिए मिनिमम 13,720 की बोली लगानी होगी। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यानी इसके लिए उन्हें अपर प्राइस बैंड 1960 के हिसाब से 192,080 रुपए खर्च करने होंगे।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

Hyundai IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को होगा। जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 21 अक्टूबर तक रिफंड आ जाएगा। सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई-एनएसई पर 22 अक्टूबर को होगी।

ये भी देखें: 

250 रुपए, 8 घंटे थकाने वाला काम..फिर कैसे 25000 Cr का मालिक बना 17 साल का लड़का

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts