SBI कार्ड यूजर को झटका? इन ट्रांजैक्शन पर अब देना होगा ज्यादा चार्ज

Published : Oct 09, 2024, 06:00 PM IST
SBI कार्ड यूजर को झटका? इन ट्रांजैक्शन पर अब देना होगा ज्यादा चार्ज

सार

शौर्य/डिफेंस क्रेडिट कार्ड को छोड़कर, सभी असुरक्षित क्रेडिट कार्ड के लिए फाइनेंस चार्ज में SBI ने कुछ बदलाव किए हैं

कुछ क्रेडिट कार्ड लेनदेन के लिए फीस बढ़ा दी गई है। SBI कार्ड्स ने यूटिलिटी बिल भुगतान और फाइनेंस चार्ज के लिए दरों में बढ़ोतरी की है। 1 दिसंबर से, SBI कार्ड्स क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% का अधिभार लगाएगा। यह अधिभार बिजली, गैस, पानी और अन्य यूटिलिटी सेवाओं के भुगतान पर लागू होगा। SBI 50,000 रुपये से ज़्यादा के यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% का अधिभार लेगा, जब एक ही स्टेटमेंट में क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया जाएगा। हालांकि, अगर SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल भुगतान 50,000 रुपये से कम है, तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। टेलीफोन, मोबाइल, बिजली बिल, बीमा प्रीमियम, चैरिटेबल डोनेशन, डीटीएच सेवाएं, इंटरनेट आदि सभी यूटिलिटी बिल के अंतर्गत आते हैं। बैंक की संशोधित शुल्क संरचना के तहत यह बदलाव किया गया है।

फाइनेंस चार्ज को 3.50% प्रति माह से बढ़ाकर 3.75% कर दिया गया है। यह 1 नवंबर से प्रभावी होगा। फाइनेंस चार्ज, क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी शुल्कों का योग है, जिसमें क्रेडिट कार्ड भुगतान पर ब्याज, लेट फीस और अन्य शुल्क शामिल हैं।

शौर्य/डिफेंस क्रेडिट कार्ड को छोड़कर, सभी असुरक्षित क्रेडिट कार्ड के लिए फाइनेंस चार्ज में SBI ने कुछ बदलाव किए हैं। असुरक्षित क्रेडिट कार्ड के लिए फाइनेंस चार्ज 3.75% होगा। यह 1 नवंबर से प्रभावी होगा। असुरक्षित क्रेडिट कार्ड ऐसे क्रेडिट कार्ड होते हैं, जिनके लिए किसी सिक्योरिटी डिपॉजिट या कोलैटरल की आवश्यकता नहीं होती है। सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वे होते हैं जो किसी सिक्योरिटी के आधार पर जारी किए जाते हैं। उदाहरण के लिए, फिक्स्ड डिपॉजिट पर जारी किए गए क्रेडिट कार्ड सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड होते हैं।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं यशस्विनी जिंदल? देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक
IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?