3 कंपनियों ने अंबानी की रिलायंस को छोड़ा पीछे, जानें कमाई में कौन किस नंबर पर

India's Top Companies Market Value: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रही। ICICI बैंक का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज पीछे रह गई। जानें बाकी कंपनियों की कमाई। 

Indias Top 10 Companies Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में खासी तेजी देखने को मिली। आखिरी कारोबारी दिन 21 मार्च को सेंसेक्स 557 अंक चढ़कर 76905 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 159 अंकों की तेजी रही और ये 23350 के लेवल पर क्लोज हुआ। हफ्तेभर के कारोबार में देश की टॉप कंपनियों की मार्केट वैल्यू में जमकर इजाफा हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा फायदे में ICICI Bank रहा, जिसका मार्केट कैप 64,426 करोड़ रुपए उछलकर 9.48 करोड़ रुपए पहुंच गया।

मुकेश अंबानी की रिलायंस को इन 3 कंपनियों ने पछाड़ा

बीते हफ्ते कमाई के लिहाज से 3 कंपनियों ने भारत की सबसे बड़ी कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़ दिया। पिछले हफ्ते जहां ICICI Bank का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 64426 करोड़ रुपए बढ़ा, वहीं भारतीय एयरटेल की मार्केट वैल्यू में भी 53286 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसके बाद तीसरे नंबर पर HDFC Bank रहा, जिसका मार्केट कैप 49,105 रुपए बढ़ गया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 39,312 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखी गई।

Latest Videos

कंपनी का नाम

मार्केट कैप में बढ़ोतरी (करोड़ रुपए में)

कुल मार्केट कैप (करोड़ रुपए में)

ICICI Bank64426 9.48
भारती एयरटेल532869.84
HDFC Bank4910513.54
रिलायंस इंडस्ट्रीज3931217.27
बजाज फाइनेंस309545.53
TCS2425912.95
SBI225356.72
हिंदुस्तान यूनीलिवर168235.28
इन्फोसिस55446.61

सिर्फ एक कंपनी ITC रही घाटे में

पिछले हफ्ते के दौरान टॉप-10 कंपनियों में से सिर्फ ITC को ही नुकसान झेलना पड़ा। आईटीसी के मार्केट कैप मे 7,570.64 करोड़ रुपए की गिरावट आई और ये 5.08 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले ITC की मार्केट वैल्यू 5.15 लाख करोड़ रुपए थी।

9 कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 3 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

पिछले हफ्ते के दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 की कुल मार्केट वैल्यू में 3 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। बता दें कि मार्केट कैप के लिहाज से मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी देश की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 17.27 लाख करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर HDFC बैंक है, जिसकी मार्केट वैल्यू 13.54 लाख करोड़ है। वहीं, टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS अब तीसरे नंबर पर लुढ़क गई है। इसका मार्केट कैप 12.95 लाख करोड़ रुपए है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे