हर शेयर पर 11 रुपए की कमाई, क्या आपके पास है ये बैंकिंग Stock

Published : Apr 19, 2025, 09:46 PM IST

देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी किए हैं। पिछले साल समान तिमाही के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 18% बढ़कर 12,630 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान बैंक ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

PREV
18
ICICI बैंक ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे

ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इस दौरान कंपनी ने कुल 12,630 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया।

28
ICICI बैंक ने कमाया अनुमान से ज्यादा मुनाफा

विश्लेषकों ने चौथी तिमाही में ICICI बैंक के लिए 12,050 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाने का अनुमान लगाया था। हालांकि, बैंक ने इससे कहीं ज्यादा मुनाफा कमाया है।

38
हर शेयर पर 11 रुपए डिविडेंड देगा ICICI Bank

ICICI बैंक ने अपने मुनाफे का एक हिस्सा डिविडेंड के रूप में शेयरधारकों को बांटने का भी फैसला किया है। इसके तहत शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये की फेसवैल्यू वाले हर एक शेयर पर 11 रुपए के हिसाब से लाभांश दिया जाएगा।

48
AGM में मंजूरी के बाद होगा डिविडेंड का भुगतान

ICICI बैंक की ओर से बताया गया है कि कंपनी की वार्षिक आम बैठक में मंजूरी मिलने के बाद शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

58
17 अप्रैल को 3.73% चढ़कर बंद हुआ था ICICI बैंक का शेयर

बता दें कि शेयर बाजार के आखिरी कारोबारी दिन यानी 17 अप्रैल को ICICI बैंक का शेयर 3.73% चढ़कर 1407 रुपए पर बंद हुआ था।

68
पिछले एक महीने में स्टॉक ने दिया 7.15% का रिटर्न

ICICI बैंक के शेयर ने पिछले एक महीने में करीब 7.15% का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में इसने लगभग 12% और एक साल में 32% तक का रिटर्न दिया है।

78
2025 में 9.61% रिटर्न दे चुका ICICI Bank का स्टॉक

2025 में 1 जनवरी से अब तक ICICI Bank का स्टॉक करीब 9.61% बढ़ चुका है। फिलहाल इसका कुल मार्केट कैप 1,001,984 करोड़ रुपए है।

88
ICICI Bank का स्टॉक 52-वीक हाइएस्ट के करीब

ICICI Bank के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1408.90 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों का लो लेवल 1048.10 है। फिलहाल स्टॉक अपने सालभर के उच्चतम स्तर के करीब ही है।

Recommended Stories