सार

HCL टेक ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, मुनाफा बढ़कर 4591 करोड़ रुपए हुआ। इसके साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 

HCL Tech Announce Dividend: भारत के सबसे बड़े दानवीर शिव नाडार की कंपनी HCL टेक ने हाल ही में तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी किए। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 5.54% बढ़कर 4591 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ​​​4350 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा शेयरधारकों में डिविडेंड के तौर पर बांटने का ऐलान किया है।

हर शेयर पर 18 रुपए डिविडेंड देगी HCL

HCL टेक के बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर 18 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी तय की गई है। यानी इस तारीख तक जिसके पास भी कंपनी के शेयर होंगे, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 22 अक्टूबर, 2024 को भी 12 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी थी। वहीं, 7 मई 2024 को 18 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दिया गया था।

क्या है Advance Tax, जानें किसे-कब और क्यों भरना जरूरी?

दूसरी तिमाही में कंपनी को हुआ था 4235 करोड़ का मुनाफा

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में कंपनी को 4,235 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। बता दें कि तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर HCL टेक का राजस्व 5.07% बढ़कर 29,890 करोड़ रुपए रहा। ये पिछले साल की समान तिमाही के 28,446 करोड़ रुपए से 1444 करोड़ रुपए ज्यादा है।

शानदार नतीजों के बाद भी शेयर में दिखी गिरावट

तीसरी तिमाही में शानदार नतीजों के बाद भी मंगलवार 14 जनवरी को HCL Technologies के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली। स्टॉक 8.84% यानी 175 रुपए से ज्यादा टूटकर 1813.55 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा डे के दौरान एक समय शेयर 1797 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि बाद में कुछ रिकवरी दिखी। वहीं, ऊपरी स्तर पर स्टॉक 1939 रुपए के इंट्रा-डे हाई तक भी गया। गिरावट के चलते कंपनी का कुल मार्केट कैप भी घटकर 4.92 लाख करोड़ रुपए रह गया।

ये भी देखें : 

भारत के सबसे महंगे शेयर से 500 गुना बड़ा, क्यों दुनिया पर राज करता है ये Stock

45 रुपए के शेयर ने दिया 2600 गुना रिटर्न, कहानी देश के सबसे महंगे Stock की