
IDFC First Bank FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के IDFC फर्स्ट बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज बढ़ाया है। बैंक द्वारा किए गए इस बदलाव के बाद रेगुलर ग्राहकों को FD कराने पर 3 से 8% तक का सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है। वहीं, वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक सामान्य नागरिकों से 0.50% ज्यादा ब्याज दे रहा है। यानी वरिष्ठ नागरिकों को इस बैंक में एफडी कराने पर 3.50% से 8.50% तक सालाना ब्याज मिलेगा। बता दें कि IDFC फर्स्ट बैंक द्वारा ब्याज दरों में किया गया बदलाव 2 करोड़ रुपए से कम वाली FD पर किया है। नई दरें 21 मार्च से लागू हो चुकी हैं।
FD करवाते वक्त रखें ये सावधानियां
1- सही टेन्योर चुनें
हर कोई एफडी पर ब्याज कमाना चाहता है, लेकिन एफडी कराते समय हमेशा सबसे पहले अपनी सहूलियत देखें। एफडी के लिए सही टेन्योर चुनना जरूरी है। अगर आप FD मेच्योर होने से पहले उसे तोड़ देते हैं तो पेनल्टी देनी पड़ेगी।
2- सारा पैसा एक साथ एक ही FD में न लगाएं
कभी भी सारा पैसा एक ही FD में इन्वेस्ट न करें। अगर आप कुल 10 लाख रुपए की एफडी करना चाहते हैं तो 1-1 लाख रुपये की 8 और 50-50 हजार वाली 4 FD करें। इससे जब भी आपको पैसों की जरूरत होगी तो आप एक या दो एफडी तोड़कर अपनी जरूरत पूरी कर सकेंगे और ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा।
3- FD पर मिलने वाले ब्याज पर लगता है TAX
FD से मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स देना होता है। आप एक साल में FD पर जो भी ब्याज कमाते हैं, वो आपकी सालाना कमाई में जुड़ता है। टोटल इनकम के बेस पर ही आपका टैक्स स्लैब फाइनल होता है। FD पर मिलने वाले ब्याज को इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज माना जाता है। अगर सभी FD से आपको एक वित्त वर्ष में 40,000 रुपए से कम ब्याज मिलता है तो TDS नहीं काटा जाएगा। वहीं अगर ब्याज से होने वाली इनकम 40,000 रुपए से ज्यादा होती है, तो 10% TDS काटा जाएगा।
ये भी देखें :
31 मार्च को रविवार लेकिन फिर भी खुले रहेंगे बैंक, जानें आखिर क्या है वजह?
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News