लोन लेने वाले की हो जाए मौत तो कौन भरेगा पैसा! इन 4 को पकड़ता है बैंक

Published : Jan 27, 2025, 02:12 PM IST
Bank loan recovery process

सार

लोन लेने वाले की मौत के बाद बैंक किनसे वसूलते हैं कर्ज? को-एप्लिकेंट, गारंटर, कानूनी वारिस या प्रॉपर्टी, जानें लोन वसूली का पूरा प्रोसेस।

बिजनेस डेस्क। महंगाई के जमाने में कई बार अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकों से लोन लेना पड़ता है। ये लोन कई तरह के होते हैं, मसलन पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन। बैंक किसी भी शख्स को कर्ज देने से पहले उसकी वित्तीय स्थिति की जांच कर ये देखते हैं कि सामने वाला लोन चुकाने की हालत में है या नहीं। सारी चीजों का वेरिफिकेशन करने के बाद ही संबंधित के खाते में लोन रकम ट्रांसफर की जाती है। हालांकि, कई बार लोन लेने वाले शख्स की अचानक मौत हो जाती है, ऐसे में सवाल उठता है कि कर्ज की रकम किससे वसूल की जाएगी?

जानें किन 4 लोगों से लोन की रकम वसूलते हैं बैंक

अगर लोन लेने वाले शख्स की अचानक मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बैंक 4 लोगों से रकम वसूल सकते हैं।

1- लोन के को-एप्लिकेंट

लोन लेने वाले शख्स की मौत के बाद बैंक सबसे पहले को-एप्लिकेंट को पकड़ते हैं।

2- गारंटर 

अगर को एप्लिकेंट लोन चुकाने में असमर्थ है, तो बैंक गारंटर को घेरते हैं और उससे लोन की बकाया रकम चुकाने को कहते हैं।

3- कानूनी वारिस

कई बार गारंटर भी लोन नहीं चुका पाते, तब बैंक मृतक के किसी परिजन या कानूनी तौर पर उसके वारिस से कॉन्टैक्ट करते हैं।

4- मृतक की प्रॉपर्टी 

अगर इनमें से कोई भी लोन नहीं चुकाता है तो अंत में बैंक मृतक की प्रॉपर्टी को सीज कर उसे बेचकर लोन की रकम वसूलते हैं।

तिजोरियां भरने वाला शेयर! 5 साल में ही बना दिया करोड़पति

होम लोन-कार लोन में ये रास्ता अपनाते हैं बैंक

अगर किसी शख्स ने होम लोन या फिर कार लोन लिया है और अचानक उसकी मौत हो जाती है तो बैंक उस घर या गाड़ी को सीज कर देते हैं। बाद में इन्हें बेचने के लिए नीलामी की जाती है। नीलामी में प्रॉपर्टी बेचकर बैंक अपनी रकम वसूल कर लेते हैं।

सिक्योर्ड और इंश्योर्ड लोन में क्या करते हैं बैंक?

अगर बैंक ने सिक्योर्ड लोन दिया है, तो उसके पास संपत्ति या जो कुछ भी लोन के लिए लिया गया है, उसे जब्त करने का पूरा अधिकार है। इसके अलावा लोन इंश्योर्ड है, तो बैंक नॉमिनी के साइन लेकर बीमा कंपनी से पैसे वसूलने की प्रॉसेस शुरू करता है।

अनसिक्योर्ड लोन में क्या करते हैं बैंक?

अगर अनसिक्योर्ड लोन है, तो भुगतान के लिए कोई उत्तरदायी नहीं है। हालांकि, बैंक फिर भी मृतक के रिश्तेदारों से यथासंभव सारा पैसा वसूलने की कोशिश करते हैं। पर्सनल लोन एक तरह का अनसिक्योर्ड लोन ही होता है, जिसमें बिना किसी जमानत के पैसा दिया जाता है। अगर लोन लेने वाले शख्स की अचानक मौत हो जाती है, तो बैंकों के पास लोन वसूली का कोई सहारा नहीं होता क्योंकि ये एक असुरक्षित लोन है। अगर पर्सनल लोन एक से ज्यादा व्यक्तियों ने लिया है और उनमें से किसी एक की मृत्यु हो जाती है, तो बकाया राशि की जिम्मेदारी को-एप्लिकेंट पर आती है। हालांकि, दोनों एप्लिकेंट एक साथ दुर्घटना में मर जाते हैं, तो फिर ऋणदाता के पास लोन की रकम वसूलने का कोई सहारा नहीं होता है।

बड़े लोन के लिए टर्म इंश्योरेंस क्यों जरूरी?

इनके अलावा, किसी अन्य लोन में बैंक लोन लेने वाले मृतक की कोई और प्रॉपर्टी भी सीज कर उसे बेच सकते हैं। ऐसी स्थिति में लोन लेने वाले की फैमिली के लिए काफी बदतर हालात पैदा हो जाते हैं। इससे बचने के लिए कम से कम 1 करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए, ताकि मौत होने पर टर्म इंश्योरेंस से मिलने वाली रकम से लोन की भरपाई की जा सके।

ये भी देखें : 

Budget 2025: लगातार 8वां बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, कब और कहां देखें LIVE

मल्टीबैगर का बाप! शेयर जिसने चुटकियों में 1 लाख के बना दिए 423 करोड़

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें