
IKIO Lighting IPO: LED बनाने वाली कंपनी IKIO Lighting के आईपीओ को दूसरे दिन भी जबर्दस्त रिस्पांस मिला। पहले दिन जहां ये इश्यू 1.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था, वहीं दूसरे दिन 7 जून को आईपीओ 6.83 गुना सब्सक्राइब हो गया। बता दें कि यह आईपीओ 8 जून तक ओपन रहेगा। इससे पहले 5 जून को एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने 181.94 करोड़ रुपए जुटाए थे।
रिटेल कैटेगरी में IPO 5.92 गुना सब्सक्राइब
IKIO Lighting के आईपीओ में सभी कैटगरी के लिए रिजर्व कोटा पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है। हालांकि, सबसे ज्यादा रिस्पांस गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की तरफ से मिला है और इस कैटेगरी में यह इश्यू दो दिनों में ही 15.99 गुना भर चुका है। इस कैटगरी के निवेशकों के लिए 32,94,445 शेयर्स आरक्षित थे, लेकिन अब तक 5,26,87,336 शेयर्स के लिए बोली आ चुकी है। वहीं रिटेल कैटेगरी में यह आईपीओ 5.92 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस कैटेगरी के लिए 76,87,037 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे, जिनकी तुलना में अब तक 4,55,38,688 से ज्यादा शेयर्स के लिए बोली आ चुकी है।
कितना है IKIO Lighting का प्राइस बैंड
IKIO Lighting का प्राइस बैंड कंपनी ने 270 - 285 रुपये प्रति शेयर रखा है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 606.5 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें फ्रेश इश्यू के जरिए 350 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 90 लाख शेयर्स आईपीओ में बेचे जा रहे हैं।
कब होगा IKIO Lighting के शेयर्स का अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
IKIO Lighting के शेयर्स का अलॉटमेंट 13 जून को हो सकता है। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उन्हें 14 जून तक रिफंड मिल जाएगा। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग 16 जून को हो सकती है। IKIO Lighting के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
कितना है IKIO Lighting IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो फिलहाल इसके शेयर अपने अपर प्राइस बैंड से 105 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये 285 रुपए कीमत वाला ये शेयर करीब 390 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।
ये भी देखें :
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News