
Share Market Update: शेयर मार्केट में बुधवार 7 जून को जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 63,142 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 127 अंकों की तेजी देखी गई और ये 18,726 के स्तर पर बंद हुआ। ये सेंसेक्स और निफ्टी का पिछले 6 महीने का हाइएस्ट लेवल है। बाजार में इस तेजी की वजह से इन्वेस्टर्स की संपत्ति में 2.47 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
इन सेक्टर्स में रही सबसे ज्यादा तेजी
बाजार में सबसे ज्यादा तेजी टेलीकॉम, रियलिटी, पावर, ऑयल एंड गैस, मेटल, आईटी, ऑटो और यूटिलिटी सेक्टर में देखी गई। BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप क्रमश: 1.09%, और 1.15% की तेजी रही।
BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 289.03 लाख करोड़ हुआ
शेयर बाजार में तेजी की वजह से BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 7 जून को बढ़कर 289.03 लाख करोड़ हो गया। इससे पहले मंगलवार यानी 6 जून को इन कंपनियों का मार्केट कैप 286.56 लाख करोड़ रुपए था।
इन 5 शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी
सेंसेक्स में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई उनमें ब्रिटैनिया का शेयर है। इसमें 3.99% की तेजी रही और शेयर 4893 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में 3.91 प्रतिशत की तेजी रही और यह 823 रुपए पर बंद हुआ। बीपीसीएल 3.36% तेजी के साथ 368 रुपए, नेस्ले 3.05% तेजी के साथ 22367 रुपए और एचडीएफसी लाइफ 2.54% तेजी के साथ 594 रुपए पर बंद हुआ।
इन 5 शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट
सबसे ज्यादा गिरावट जिन शेयरों में रही, उनमें सिप्ला 1.19% गिरावट के साथ 960 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, कोटक महिंद्रा में 1% की गिरावट रही और यह 1939 रुपए पर बंद हुआ। बजाज फाइनेंस 0.48% गिरावट के साथ 7079 रुपए, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.34% गिरावट के साथ 1406 रुपए और मारुति सुजुकी 0.29% गिरावट के साथ 9709 रुपए पर बंद हुआ।
ये भी देखें :
लोन चुकाने के बाद भी Adani Group के शेयर लुढ़के, अडाणी पावर में 4 परसेंट की तेजी
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News