IKIO Lighting IPO: पहले ही दिन LED बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को मिला जबर्दस्त रिस्पांस, जानें क्या है GMP

LED लाइटिंग बनाने वाली कंपनी IKIO Lighting का IPO मंगलवार 6 जून को ओपन हुआ। पहले ही दिन इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से जबर्दस्त रिस्पांस मिला। शाम तक यह आईपीओ 1.55 गुना सब्सक्राइब हो गया। 

Ganesh Mishra | Published : Jun 6, 2023 3:22 PM IST

IKIO Lighting IPO: LED लाइटिंग बनाने वाली कंपनी IKIO Lighting का IPO मंगलवार 6 जून को ओपन हुआ। पहले ही दिन इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से जबर्दस्त रिस्पांस मिला। शाम तक यह आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। बता दें कि इससे पहले 5 जून को एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने 181.94 करोड़ रुपए जुटा लिए थे।

पहले दिन कितने गुना सब्सक्राइब हुआ IKIO का IPO?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ही दिन IKIO Lighting का आईपीओ 1.55 गुना सब्सक्राइब हो गया है। बता दें कि यह आईपीओ अभी दो दिन और यानी 7 और 8 जून को खुला रहेगा।

कितना है IKIO के आईपीओ का प्राइस बैंड?

IKIO Lighting के IPO का प्राइस बैंड 270 से 285 रुपए के बीच रखा गया है। वहीं, इसके एक लॉट का साइज 52 शेयरों का है। यानी अगर कोई निवेशक इसके अपर प्राइस बैंड पर एप्लीकेशन लगाता है तो उसे एक लॉट के लिए 14,820 रुपए खर्च करने होंगे। बता दें कि पहले ही दिन आईपीओ को अपर प्राइस बैंड पर 1,52,24,074 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,36,67,020 शेयरों की एप्लीकेशन मिली है।

जानें कब होगा IKIO के शेयरों का अलॉटमेंट?

IKIO Lighting IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 13 जून को होगा। जिन इन्वेस्टर्स को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 14 जून तक पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। इसके बाद 15 जून को इन्वेस्टर्स के डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

जानें कब होगी IKIO के शेयरों की लिस्टिंग?

IKIO के शेयरों की लिस्टिंग 16 जून को होने की संभावना है। इसके शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। इस आईपीओ का रजिस्ट्रार Kfintech है।

जानें ग्रे मार्केट में क्या है IKIO के IPO का प्रीमियम

ग्रे मार्केट में IKIO के इश्यू की स्थिति काफी अच्छी है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से ग्रे मार्केट में यह 103 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी इश्यू का GMP अपर प्राइस बैंड से 36% ज्यादा है। वहीं, कई ब्रोकरेज हाउसेस ने इस आईपीओ को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है।

ये भी देखें : 

IKIO IPO Price Band: आईकियो लाइटिंग ने तय किया प्राइस बैंड, जानें लॉट साइज से लेकर लिस्टिंग डेट तक सबकुछ

Read more Articles on
Share this article
click me!