5 कारण जिनकी वजह से ITR भरने के बावजूद आ सकता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस !

इनकम टैक्स भरते समय कई बार कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है, जिसकी वजह से आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस आ सकता है। ऐसे में आपको इन पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप आने वाली समस्याओं से बच सके।

बिजनेस डेस्क. मार्च का महीना आते ही इनकम टैक्स भरना शुरू हो जाता है। इस दौरान कई लोग टैक्स समय पर भर देते है। इतना ही उनके डॉक्यूमेंट्स भी ठीक होते है। लेकिन उनके पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस आ जाता है। अगर आप भी इनकम टैक्स भरते है और आपके पास भी इसी तरह का कोई नोटिस आया है तो यह खबर आप ही के लिए है।

आईए जानते है कि इनकम टैक्स भरते समय किन बातों का ध्यान रखना होगी कि आप नोटिस से बच सकते हैं।

Latest Videos

इनकम टैक्स की छूट पाने के लिए न अपनाएं गलत रास्ते

कुछ लोग इनकम टैक्स में छूट के लिए फर्जीवाड़ा करते हैं। मसलन फर्जी डोनेशन, बच्चों के स्कूल की फर्जी फीस और फर्जी किराए की रसीद बनवाते हैं। इस तरह के लोग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आ जाते हैं। और फर्जीवाड़ा करने वाले लोग इनकम टैक्स विभाग की नजर में आ जाते है। इसलिए अपने आईटीआर में फर्जीवाड़ा न करें।

कमाई के सारे स्रोतों की जानकारी दें

टैक्सपेयर्स को अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से आईटीआर फाइल करना चाहिए। साथ ही अपनी आय से जुड़ी जानकारी देनी चाहिए। इसमें निवेश और ब्याज की कमाई भी शामिल हैं। कमाई का स्रोत छिपाने पर आयकर विभाग का नोटिस आ सकता है।

अगर विदेश में कोई संपत्ति की जानकारी दें

आपको अपनी प्रॉपर्टी से जुड़ी हर तरह की जानकारी आयकर विभाग को देनी चाहिए। अगर आपके पास विदेश में भी कोई प्रॉपर्टी है और इससे हो रही इनकम की तो दोनों आईटीआर फाइल करते समय इसकी जानकारी जरूर देनी चाहिए।

जानकारी ध्यानपूर्वक भरें

इनकम टैक्स फाइल करके सभी चीजों को ध्यान से भरना चाहिए। कोशिश ये करना चाहिए कि आईटीआर भरते समय कोई गलती न हो। जैसे कि नाम और एड्रेस में स्पेलिंग मिस्टेक का ध्यान रखना चाहिए। आपके पैन कार्ड, आधार और आईटीआर में एक जैसी जानकारियां होनी चाहिए।

प्रोफेशनल से ले मदद

आईटीआर भरने के लिए हमेशा प्रोफेशनल की मदद लेनी चाहिए। ताकि आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय छोटी-छोटी गलतियों से बच सके। इससे गलतियों की गुंजाइश खत्म हो जाती है। ऐसे में आपको बाद में कोई परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें…

PF खाते में जानकारी भरते वक्त हो गई चूक? न लें टेंशन, जानें सुधारने के टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'